महराजगंज

महराजगंज: हाईवोल्टेज बिजली ने ली 16 साल के किशोर की जान, मां भी जिंदगी-मौत से जूझ रही

महराजगंज न्यूज़

Last Updated on June 12, 2025 12:33 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

महराजगंज के रतनपुर में हाईवोल्टेज बिजली की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर धर्मेंद्र की मौत। मां और पड़ोसन गंभीर रूप से झुलसीं। गांव में पसरा मातम।

महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। 16 वर्षीय किशोर धर्मेंद्र यादव हाईवोल्टेज बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसकी मां और एक पड़ोसन भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं। बुधवार को जब शव पोस्टमार्टम के बाद घर वापस आया तो गांव में कोहराम मच गया।

छत पर चारपाई ले जाते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब 10 बजे योगेंद्र यादव का 16 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव भीषण गर्मी से बचने के लिए लोहे की चारपाई लेकर छत पर जा रहा था। इसी दौरान लोहे की चारपाई 11 हजार हाईवोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे धर्मेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Readनकली फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार: फैक्ट्री मालिक से वसूली करते पकड़ा गया, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

इस हादसे के बाद घर में शार्ट सर्किट हो गया, जिसकी चपेट में आकर मृतक धर्मेंद्र की मां अनीता भी कमरे में झुलस गईं। मदद के लिए दौड़ी पड़ोसन दयाराम गोड़ की पत्नी सुमित्रा भी दरवाजे पर भीगी मिट्टी की वजह से बिजली की चपेट में आ गईं। किसी ने सोनौली फीडर पर फोन कर बिजली कटवाई, लेकिन दुर्भाग्यवश लाइट कटने से पहले ही धर्मेंद्र यादव की मौत हो चुकी थी।

मां और पड़ोसन जिंदगी-मौत से जूझ रही

ग्रामीणों ने घायल मां अनीता और पड़ोसन सुमित्रा को रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ से अनीता की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने अनीता को नौतनवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ वह जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। पड़ोसन सुमित्रा भी इलाज करा रही हैं।

धर्मेंद्र यादव दो भाईयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई गोविंद यादव विदेश (कतर) में है, जो सूचना पाकर घर के लिए चल दिया है। घर में दो बहनें ममता और बबिता हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। यह गरीब परिवार मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा था। घर के छोटे बेटे की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

इस संबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

महराजगंज

तलहा खान की रांची कोर्ट में पेशी आज, फरेंदा में रहने वाले ससुरालीजनों की फैसले पर नज़र

GO GORAKHPUR: पाकिस्तानी कनेक्शन में संदिग्ध तलहा खान की 21 सितंबर को रांची कोर्ट में पेशी है. वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी
महराजगंज

दो जिलों की पुलिस, दो घंटे तक चली नाकाबंदी, पांच खनन माफिया दबोचे गए

GO GORAKHPUR: महराजगंज जिले की पुलिस ने शनिवार को कुशीनगर जिले के छोटी गंडक नदी के महार बिंदवलिया घाट पर छापा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…