सिटी सेंटर

गोरखपुर में तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी

गो गोरखपुर न्यूज़

Follow us

गोरखपुर में तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर में तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च, मंगलवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं, जहां वह तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के आठ साल के सफल शासन को समर्पित है और राज्य के सभी जिलों में 25 से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। गोरखपुर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

विकास उत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 10 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क (रामगढ़ताल के सामने) में 20 से अधिक विभागों की विकास एवं जनकल्याण केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वे इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में 50 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित की जाएगी और विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन

पूर्वाह्न 11 बजे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने स्थित मैदान में पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे। अपराह्न 3:30 बजे, वे राजकीय बौद्ध संग्रहालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन