पांच वीसी ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर, पूर्वांचल में बदलने जा रहा शिक्षा का भविष्य
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक ऐतिहासिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के पांच राज्य विश्वविद्यालयों के बीच 13 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. यह पहल कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के नेतृत्व में और महामहिम कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में हुई. इस आयोजन ने क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता और सहयोग के एक नए युग का सूत्रपात किया.