Gorakhpur: पूर्वांचल में उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक का उद्देश्य उच्च शिक्षा को लेकर साझा योजना तैयार करना और 13 अनुबंधों पर हस्ताक्षर करना है.
इस बैठक में डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति प्रो. कविता शाह, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह शामिल होंगे.
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि सभी कुलपतियों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेज दिया गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. बैठक में शिक्षक-विद्यार्थी आदान-प्रदान, अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार आदि विषयों पर चर्चा होगी और इसे लेकर सहयोग के अनुबंध किए जाएंगे.
प्रो. टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय में उन पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है, जिन्हें पूरा करने के बाद छात्र-छात्राओं को आसानी से नौकरी मिल सके. इसी क्रम में बीबीए एलएलबी और एलएलएम साइबर लॉ जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है.
#उच्चशिक्षा #विश्वविद्यालय #गोरखपुर #डीडीयू #शिक्षा