दिल्ली का सफर होगा आसान, नकहा जंगल-बढ़नी-गोंडा रेल लाइन का लिडार सर्वे पूरा, जानें कब शुरू होगा काम
गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली नकहा जंगल-बढ़नी-गोंडा रेल लाइन पर डबल लाइन बिछाने के लिए लिडार सर्वे पूरा हो गया है। जानें इस प्रोजेक्ट से बिहार से लखनऊ-दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को कैसे मिलेगा वैकल्पिक रूट और क्या हैं भविष्य की योजनाएं।