गाजियाबाद

कैलाश मानसरोवर यात्रा: पहला जत्था 15 जून को होगा रवाना, देखें यात्रियों के लिए क्या हैं खास इंतज़ाम

कैलाश मानसरोवर भवन, शक्तिखंड चार, इंदिरापुरम
कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था 15 जून 2025 को इंदिरापुरम से रवाना होगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह दिखाएंगे हरी झंडी। 46 श्रद्धालु पहुंचे, विशेष व्यवस्थाएं की गईं।

इंदिरापुरम, गाजियाबाद: कैलाश मानसरोवर भवन, शक्तिखंड चार, इंदिरापुरम से तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को 15 जून, 2025 को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बृहस्पतिवार (12 जून) तक कुल 46 श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर भवन पहुँच चुके थे, जिनका दिल्ली में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। यह पवित्र यात्रा जून से शुरू होकर 25 अगस्त, 2025 तक चलेगी।

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभी समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। आगंतुकों को प्रतिदिन सात्विक भोजन परोसा जा रहा है।

Readगाजियाबाद: बाल्टी गिरने के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की मौत

बताया गया है कि तीर्थ यात्रियों के आगमन पर उनका भारतीय परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परिसर में एक ट्रैवल डेस्क भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से यात्रियों को पैकेज टूर, परिवहन और टिकटिंग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पहल यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।



तृप्ति श्रीवास्तव

तृप्ति श्रीवास्तव

About Author

पत्रकारिता, लेखन, अध्यापन, संपादन के साथ ही यायावरी करती हूं. टूरिज़्म, रिलीज़न पर लंबे समय से ब्लॉगिंग. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर त्वरित टिप्पणी, राजनीतिक मसलों पर लेखन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…