डीडीयू

‘किस्सा मौजपुर का’ नाटक का पोस्टर विमोचन: हास्य के जरिए दिया जाएगा कन्या भ्रूण हत्या पर बड़ा संदेश

'किस्सा मौजपुर का' नाटक का पोस्टर विमोचन: हास्य के जरिए दिया जाएगा कन्या भ्रूण हत्या पर बड़ा संदेश
गोरखपुर विश्वविद्यालय में कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित हास्य नाटक 'किस्सा मौजपुर का' का पोस्टर विमोचन हुआ। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पहल को सराहा।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, अभियान थिएटर ग्रुप, गोरखपुर और राष्ट्रीय कला मंच, गोरखपुर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित हास्य नाटक ‘किस्सा मौजपुर का’ का पोस्टर विमोचन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने यह पोस्टर विमोचन किया।

यह नाट्य प्रस्तुति विश्वविद्यालय और अभियान थिएटर ग्रुप गोरखपुर के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MOU) के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।

कुलपति ने सराही ‘अनोखी और सराहनीय पहल’

इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों के अंदर असीम प्रतिभा है। यह पहला शैक्षणिक संस्थान है जहाँ इस प्रकार की रचनात्मक एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ की जा रही हैं। 60 दिनों में विद्यार्थियों को थिएटर का प्रशिक्षण देना और उनके द्वारा मंचन करवाना एक अनोखी और सराहनीय पहल है। हम इस MOU के अंतर्गत भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर करते रहेंगे।”

Readगोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का PM मोदी करेंगे उद्घाटन! जानें पूरा शेड्यूल

60 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

अभियान थिएटर ग्रुप के निदेशक श्री नारायण पांडेय ने बताया कि यह नाटक 60 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को थिएटर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, और प्रमाण-पत्र का वितरण नाटक के मंचन के बाद किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक श्री शुभम गोविंद राव ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच का उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें निखारना है। इसी उद्देश्य के साथ गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच इस नाट्य मंचन का आयोजन किया जा रहा है।

पोस्टर विमोचन समारोह में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. विनय कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप साहनी, विभाग संगठन मंत्री श्री राजवर्धन, रंजीत सिंह, रमेश कुमार, प्राची त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…