एनईआर

गोरखपुर-पटना वंदेभारत का शेड्यूल बदला, 20 जून को PM करेंगे उद्घाटन, अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन
गोरखपुर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल बदला। 20 जून को उद्घाटन के बाद यह ट्रेन पटना की बजाय पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेगी। जानें नया टाइमटेबल और स्टॉपेज।

गोरखपुर: गोरखपुर से पटना के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। ट्रेन अपने उद्घाटन के दिन यानी 20 जून 2025 को पटना स्टेशन से चलाई जाएगी, लेकिन इसके बाद यह नियमित रूप से पटना की जगह पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेगी।

20 जून को PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

जानकारी के अनुसार, 20 जून को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन केवल पटना से गोरखपुर आएगी और वापसी में नहीं जाएगी।

नया नियमित शेड्यूल और स्टॉपेज

रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, ट्रेन नियमित रूप से निम्नलिखित शेड्यूल पर चलेगी:

  • गोरखपुर से: सुबह 6:30 बजे चलेगी।
  • पाटलिपुत्र पहुँचेगी: दोपहर 1:30 बजे।
  • पाटलिपुत्र से वापसी: दोपहर 2:25 बजे चलेगी।
  • गोरखपुर पहुँचेगी: रात 9:35 बजे।

इस वंदेभारत एक्सप्रेस के पाँच स्टॉपेज होंगे, जिनमें कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। ट्रेन के संचालन, स्टॉपेज और उद्घाटन के समय का विस्तृत ब्योरा सोमवार को आने की उम्मीद है।

ईसीआर (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि “20 जून को उद्घाटन के दिन पटना से वंदेभारत चलाई जाएगी। इसके बाद ट्रेन नियमित रूप से पाटलिपुत्र से चलाई जाएगी।”

टिकट बुकिंग जल्द होगी शुरू

रेलवे के जानकारों के मुताबिक, ट्रेन का शेड्यूल तय होने के बाद इसे क्रिस (CRIS) के सर्वर में फीड किया जाएगा। यह प्रक्रिया दो से तीन दिन में पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद वंदेभारत ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह बदलाव यात्रियों के लिए कुछ नई सुविधाएँ और मार्ग विकल्प प्रदान करेगा।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक