मसीही समाज ने ‘ऑल सोल्स डे’ पर कब्रिस्तान में मोमबत्ती जलाकर पूर्वजों को किया याद
गोरखपुर: मसीही समाज के लोगों ने ‘ऑल सोल्स डे’ के अवसर पर अपने पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद किया। पैडलेगंज स्थित क्रिश्चियन सीमेट्री में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने अपने पूर्वजों की कब्रों की सफाई की। इसके बाद उन्होंने कब्रों पर फूल चढ़ाए और उनकी आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर विशेष प्रार्थना की।
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: पिपराकाजी गांव में मिलकर बनाया इक्यावन फुट ऊंचा रावण का पुतला
निचलौल: निचलौल के पिपराकाजी गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। यहां वर्ष 1916 से ही दोनों समुदाय के लोग मिलकर रामलीला के लिए रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं। इस गौरवशाली परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी दोनों समुदायों ने मिलकर 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया है।
नारायणी नदी के रास्ते मोटरबोट से हो रही धूप की लकड़ी की तस्करी
भारत-नेपाल सीमा: भारत-नेपाल सीमा पर नारायणी नदी के रास्ते धूप की लकड़ी की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। तस्कर नेपाल के जंगलों से लकड़ी काटकर उसे मोटरबोट के जरिए भारतीय सीमा में लाते हैं। यहां से इस लकड़ी को गोरखपुर, कानपुर और बस्ती जैसे बड़े शहरों में भेजकर भारी मुनाफा कमाया जा रहा है।
बिहार ले जाई जा रही नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षाबलों ने नेपाली शराब की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस, आबकारी विभाग और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 360 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह शराब बिहार में होने वाले चुनाव के मद्देनजर तस्करी कर ले जाई जा रही थी।
बहू-बेटी सम्मेलन के माध्यम से महराजगंज पुलिस ने महिलाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक
महराजगंज: महराजगंज में पुलिस विभाग द्वारा ‘बहू-बेटी सम्मेलन’ का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा की तकनीकों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 19 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इन सम्मेलनों में कुल 1168 महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया।


