गीडा के स्थापना दिवस पर लगेगा प्रदेश स्तरीय व्यापार मेला: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि
गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) अपने स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रदेश स्तरीय व्यापार मेले का आयोजन करेगा। यह मेला 30 नवंबर को लगेगा, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सरकार की मंशा मदरसों में गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा देना: अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी
गोरखपुर: अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गोरखपुर में अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा मदरसों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को आधुनिक विषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।
पुस्तक महोत्सव में मुंशी प्रेमचंद और दिनकर की कृतियों की भारी मांग: साहित्यिक संवाद का भी आयोजन
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) में आयोजित पुस्तक महोत्सव में पाठकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव में मुंशी प्रेमचंद, धर्मवीर भारती और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कृतियों की सबसे अधिक मांग देखी जा रही है। पुस्तक मेले के साथ-साथ यहां साहित्यिक संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
प्रोफेसर दशरथ प्रसाद द्विवेदी को ‘भागीरथी सम्मान’ और पत्रकार सुजीत पांडेय को ‘देवर्षि नारद सम्मान’ से नवाजा गया
गोरखपुर: भागीरथी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित साहित्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में कई साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य प्रोफेसर दशरथ प्रसाद द्विवेदी को ‘भागीरथी सम्मान’ से नवाजा गया। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार सुजीत पांडेय को ‘देवर्षि नारद सम्मान’ प्रदान किया गया।


