लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

सरयू नदी के कटान से रामजानकी मार्ग पर बढ़ा खतरा: मार्ग से महज 250 मीटर दूर पहुंचा कटान

बड़हलगंज: बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू नदी का कटान रामजानकी मार्ग के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। कटान स्थल अब मुख्य मार्ग से महज 250 मीटर की दूरी पर है। नदी के कटान के कारण एक संपर्क मार्ग का सात सौ मीटर लंबा हिस्सा पहले ही नदी में समा चुका है, जिससे आठ गांवों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके अलावा, एक हजार बीघा से अधिक कृषि भूमि भी नदी में विलीन हो गई है।


सड़क पर नाले के गंदे पानी से छह महीने से परेशान हैं मोगलहा के लोग

गोरखपुर: गोरखपुर के मोगलहा में सेंटपाल स्कूल के पीछे की सड़क पर पिछले छह महीने से नाले का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि गलत तरीके से ऊंचे नाले का निर्माण किए जाने के कारण जल निकासी बाधित हो गई है। वहीं, एक अन्य खबर में, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज परिसर में टूटी-फूटी सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है।


एम्स की कैंटीन में भोजन में फिर मिला कीड़ा: पिछले सवा साल में चौथी घटना, जांच के आदेश

गोरखपुर: गोरखपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। एक कर्मचारी के छोले-चावल में कीड़ा पाए जाने की घटना सामने आई है। यह पिछले सवा साल में इस तरह की चौथी घटना है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद संस्थान के कार्यकारी निदेशक ने जांच के आदेश दे दिए हैं, हालांकि कैंटीन संचालक ने इन आरोपों का खंडन किया है।


गोरखपुर में बदला मौसम का मिजाज: एक सप्ताह तक शुष्क रहने की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट

गोरखपुर: गोरखपुर में पिछले तीन दिनों की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब समाप्त हो गया है, जिसके बाद मौसम साफ हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक