पति की शराबखोरी से तंग पत्नी डेढ़ साल के बेटे संग प्रेमी के घर पहुंची, पति संग रहने से किया इनकार
पिपराइच: पिपराइच थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पति की शराब की लत से परेशान होकर अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। सूचना मिलने पर पति ने दोनों को थाने पहुंचाया। महिला ने पुलिस के सामने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है।
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट: कोटेदार समेत पांच घायल, आठ लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज
हरपुर बुदहट: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गोरहडीह गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस संघर्ष में गांव की कोटेदार तारा देवी समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धर्मांतरण की आशंका पर ईसाई प्रार्थना सभा में हंगामा, प्रचारक दंपति समेत छह लोग हिरासत में
सहजनवां: सहजनवां थाना क्षेत्र के धुसियापार गांव में एक ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की आशंका को लेकर हंगामा हो गया। एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रचारक दंपति समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
सड़क चौड़ीकरण के विरोध में दुकानदार उतरे सड़क पर: नगर निगम की अड़तीस दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी
गोरखपुर: कचहरी बस स्टैंड के पास सड़क चौड़ीकरण के विरोध में दुकानदार सड़क पर उतर आए हैं। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत चौड़ीकरण की जद में आ रही नगर निगम की 38 दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। दुकानदारों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी और उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा।


