अकटहवा पुल गैंगवार के बाद पुलिस की कड़ी कार्रवाई: संयुक्त तलाशी अभियान में पांच संदिग्ध हिरासत में
गोरखपुर: पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवा पुल पर 27 अक्टूबर को हुए गैंगवार के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गोरखपुर और महराजगंज पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त तलाशी अभियान में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर एस. चनप्पा ने स्थिति की समीक्षा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इस मामले में दो बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भी भेजा गया है।
डीआईजी ने अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगाने के दिए निर्देश: राप्ती नदी तट का किया निरीक्षण
गोरखपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर एस. चनप्पा ने कैंपियरगंज तहसील में राप्ती नदी के तट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। यह कार्रवाई ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद की गई है। हाल ही में खनन विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए तीन पोकलेन मशीनें सीज की थीं।
डीआईजी ने पनियरा थाने का औचक निरीक्षण कर वांछित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
गोरखपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर एस. चनप्पा ने पनियरा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्ष को वांछित अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, विशेष रूप से नरकटहां विवाद में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा।
चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
संतकबीरनगर: पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों में शामिल एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद धनघटा पुलिस ने गैंग लीडर पप्पू और उसके दो साथियों, सोनू उर्फ मंटू और लक्ष्मी नारायण उर्फ बत्तन, के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह गिरोह क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।


