लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

बाजार में सेब और ड्रैगन फ्रूट के दामों में आई भारी गिरावट: स्थानीय आपूर्ति बढ़ने से कीमतों में कमी

महराजगंज: महराजगंज के फल बाजार में सेब और ड्रैगन फ्रूट की कीमतों में गिरावट आई है। प्रदेश के स्थानीय जिलों से आपूर्ति बढ़ने के कारण ड्रैगन फ्रूट, जो पहले ₹100 से ₹120 प्रति पीस बिक रहा था, अब घटकर ₹40 में बिक रहा है। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश से सेब की आवक बढ़ने के कारण कश्मीरी सेब की कीमत ₹170 प्रति किलो से घटकर ₹120 हो गई है, जबकि हिमाचल का सेब ₹80 प्रति किलो की दर से उपलब्ध है।


महराजगंज रेल लाइन परियोजना का डिजाइन तैयार: 24.8 किलोमीटर ट्रैक पर पुलों और अंडरपास को तकनीकी स्वीकृति मिली

महराजगंज: महराजगंज में घुघली से आनन्दनगर तक प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इस परियोजना के तहत 24.8 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर बनने वाले पुलों और अंडरपास का डिजाइन पूरा कर लिया गया है और इसे तकनीकी स्वीकृति भी मिल गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा रेलवे ट्रैक के गुजरने वाले क्षेत्रों में मिट्टी की गुणवत्ता और जल निकासी जैसी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया जा रहा है।


दिवाली और छठ के बाद यात्रियों की भीड़ प्रबंधन हेतु तीन नवंबर को चलाई जाएंगी दस विशेष पूजा ट्रेनें

गोरखपुर: दिवाली और छठ के त्योहारों के बाद यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को संभालने के लिए रेल प्रशासन ने तीन नवंबर को दस विशेष पूजा ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इन दस ट्रेनों में से आठ ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


त्योहारों के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़: यात्री शौचालय में यात्रा करने को मजबूर

गोरखपुर: दिवाली और छठ त्योहारों के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिल रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को शौचालय में बैठकर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस की एक क्लोन ट्रेन चलाई और सौ से अधिक यात्रियों को उस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक