Last Updated on August 14, 2024 9:28 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Kushinagar: रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा महतो टोला में सोमवार रात को छुट्टा जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत के किनारे लगाए गए करंट युक्त नंगे तार की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा महतो टोला निवासी अमरजीत शर्मा (30), राकेश कुशवाहा (22) और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी सन्नी शर्मा (20) के रूप में हुई है.
मंगलवार सुबह रामकोला पुलिस को सूचना मिली कि तीनों युवक कल से लापता हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लापता युवकों की खोज शुरू की और उनके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे पुलिस टीम घटनास्थल लहरी कुशवाहा के खेत पर पहुंची, जहां तीनों युवक करंट लगने से मृत पाए गए.
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है और लहरी फरार बताया जा रहा है.