सिटी प्वाइंट

नवंबर से गोरखपुर सिटी की इस सड़क का होगा अलग रुतबा

Go Gorakhpur News

Cantt police station to Firaaq chowk road update: पैडलेगंज से फिराक चौक वाली फोरलेन सड़क का काम लगभग पूरा होने वाला है! नवंबर 2024 तक गाड़ियां इस पर फर्राटे से दौड़ने लगेंगी. लोक निर्माण विभाग ने 85% काम पूरा कर लिया है. बस बीच में कैंट थाने से फिराक चौक तक कुछ दुकानें और मकान आड़े आ रहे थे, जिससे काम में देरी हो रही थी. लेकिन अब उनको हटा दिया गया है, तो काम तेज़ी से पूरा होगा. ये नई सड़क बनने से ट्रैफिक जाम से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही शहर के इस हिस्से में आना-जाना भी आसान हो जाएगा. इससे आसपास के इलाकों का भी विकास होगा.

बार-बार चेतावनी देने के बावजूद, इमारत मालिकों ने अनधिकृत निर्माण नहीं हटाया, जिसके चलते विभाग को खुद ही इसे गिराने का फैसला लेना पड़ा. इनमें लगभग छह डॉक्टरों द्वारा चलाई जाने वाली क्लीनिक और एक पूर्व पार्षद का कॉम्प्लेक्स भी शामिल था. हालांकि, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम को आता देख, कुछ डॉक्टरों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रहे अपने निर्माणों को खुद ही गिराना शुरू कर दिया. उन्हें तोड़फोड़ का काम पूरा करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है.

सड़क के दोनों तरफ नाली का काम लगभग पूरा हो चुका है. रोड पर गिट्टी बिछाकर उसे समतल किया जा रहा है. विभाग के अनुसार, पैडलेगंज से छात्र संघ तक लगभग 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. हालांकि, छात्र संघ से आगे कुछ जगहों पर अभी काम बाकी है, जो कैंट थाने तक जाएगा.

कैंट थाने से फ़िराक चौक तक की सड़क पर जो भी निर्माण कार्य बाधा बन रहे हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा. इससे फोर-लेन निर्माण परियोजना की रफ्तार बढ़ जाएगी. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. नवंबर 2024 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है.


Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन