गोरखपुर समाचार बुलेटिन
12 सितंबर, 2025

कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया गया 🚨 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने जा रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय को पुलिस ने 14 घंटे तक हिरासत में रखा। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त करने के लिए प्रदर्शन 👩‍🏫 उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सेवारत शिक्षकों को TET से मुक्त करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

पॉक्सो एक्ट जागरूकता कार्यशाला: अनजान व्यक्तियों के बहकावे में न आने की सलाह 🧒 मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को बाल अधिकारों और कानून की जानकारी दी गई।

महेवा मंडी के कारोबारियों का 100 टन सेब कश्मीर में फंसा 🍎 जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कारण गोरखपुर के महेवा मंडी के व्यापारियों का 100 टन से अधिक कश्मीरी सेब फंस गया है, जिससे कीमतें प्रभावित हो रही हैं।

पारिवारिक बंटवारे को रजिस्टर्ड कराने के लिए साक्ष्य के 12 विकल्प 📜 निबंधन विभाग ने पारिवारिक बंटवारे को रजिस्टर्ड कराने के लिए 12 प्रकार के साक्ष्य प्रस्तुत करने का विकल्प दिया है, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि शामिल हैं।

मकान निर्माण के नाम पर 19 लाख रुपये हड़पे, ठेकेदार समेत दो पर केस 🏠 ठेकेदार पर मकान निर्माण का काम अधूरा छोड़ने और 19 लाख रुपये हड़पने का आरोप है, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है।

जांच में लापरवाही का आरोप, छात्रा बोली, आईजीआरएस पर भी लगाई जा रही झूठी रिपोर्ट 🗣️ गोला थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने पुलिस पर उसके साथ हुए आपराधिक कृत्य के मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है, और कहा है कि आईजीआरएस पर भी झूठी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 26.85 लाख की ठगी 👨‍⚕️ बिहार के एक जालसाज ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर एक व्यक्ति से 26.85 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरयू में बंशी का घर समाहित, अब बेटे के घर की तरफ कटान तेज 🌊 बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू नदी का कटान तेज होने से एक घर नदी में समा गया है और कई अन्य घर भी खतरे में हैं।

पेट्रोल पंप अलॉटमेंट के नाम पर व्यवसायी से 1.90 लाख की ठगी ⛽ गोरखनाथ के एक व्यवसायी से पेट्रोल पंप अलॉट कराने के बहाने फर्जी वेबसाइट और मेल के जरिए 1.90 लाख रुपये की ठगी हुई।

पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जेई से मारपीट, ठेकेदार पर केस दर्ज 😠 लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जेई डीके सिंह के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में ठेकेदार लल्लन दुबे पर केस दर्ज किया गया है।

26 सितंबर से रोजाना चलेगी सीएसटी-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 🚆 आगामी त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 66 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत 🏍️ सिकरीगंज में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।

पड़ोसी से विवाद में फायरिंग, पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार 🔫 कैंट थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के बाद युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एटीएम में जालसाजी का खेल, चोरों ने कैश पॉइंट पर लगाई स्टील की प्लेट 💳 चौरीचौरा के एक एटीएम में जालसाजों ने कैश निकासी पॉइंट पर स्टील की प्लेट लगाकर ग्राहकों के रुपये फंसाने की कोशिश की।

जीडीए: पाम पैराडाइज में सस्ते फ्लैटों की ऑनलाइन होगी लॉटरी 🏡 पाम पैराडाइज योजना के EWS और LIG फ्लैटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन लॉटरी होगी क्योंकि 120 फ्लैटों के लिए 9300 से अधिक आवेदन आए हैं।

कम हुई बारिश से मिली बड़ी राहत, तापमान पांच डिग्री गिरा 🌧️ जिले में 10.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है।

गीता प्रेस की पत्रिका ‘कल्याण’ के पहले संपादक थे हनुमान प्रसाद पोद्दार 📖 गीता प्रेस की पत्रिका ‘कल्याण’ के पहले संपादक रहे गृहस्थ संत भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 133वीं जयंती 18 सितंबर को मनाई जाएगी।

आंतरिक परीक्षा में मिले कम अंक, कुलपति कार्यालय घेरा 📉 नेशनल पीजी कॉलेज के बीएससी कृषि के छात्रों ने एक पेपर में अनुत्तीर्ण होने का आरोप लगाते हुए कुलपति कार्यालय का घेराव किया।

स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, दो छात्रों का सिर फटा 🤕 कैंपियरगंज के एक इंटर कॉलेज के गेट पर बाहरी युवकों ने रंजिश के चलते दो छात्रों पर हमला किया, जिससे उनके सिर फट गए।

अदालत होटल के पास फायरिंग मामले में दो संदिग्ध हिरासत में 👮 एम्स थाना क्षेत्र के अदालत होटल के पास हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

देवरिया बाईपास-टीपीनगर फ्लाईओवर पर गर्डर डालते समय सड़क वन-वे 🚧 फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सुरक्षा के लिए देवरिया बाईपास-टीपीनगर फ्लाईओवर पर गर्डर डालते समय सड़क को वन-वे किया जा रहा है।

उनवल में पशु चोरों का आतंक, रात में पिकअप से मवेशी उठा ले जा रहे बदमाश 🐮 खजनी थाना क्षेत्र के उनवल में पशु चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोर रात में पिकअप से मवेशी उठा ले जा रहे हैं।

दुबई से लाया गया सटरिंग कारीगर का शव 😔 गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक सटरिंग कारीगर मगन कन्नौजिया का दो महीने पहले दुबई में छत से गिरकर निधन हो गया था, जिनका शव अब भारत लाया गया है।

वुशु प्रतियोगिता में हिमांशु सिंह को कांस्य पदक 🥉 संतकबीरनगर जिले के हिमांशु सिंह ने सहारनपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है।


हमें फॉलो करें