ख़बर

गोरखपुर समाचार: आज की मुख्य खबरें


गोरखपुर समाचार बुलेटिन
1 अक्टूबर, 2025

  1. सीएम योगी की शोभायात्रा के लिए अभेद्य सुरक्षा
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के असाधारण इंतजाम किए गए हैं। शोभायात्रा मार्ग पर एटीएस कमांडो और एंटी-ड्रोन सिस्टम की तैनाती की जाएगी, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, मार्ग पर स्थित 252 घरों की छतों पर भी सुरक्षा बलों को तैनात कर एक अभेद्य सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।
  2. मिशन शक्ति: 7 छात्राएं बनीं एक दिन की थाना प्रभारी
    ‘मिशन शक्ति फेज-5.0’ अभियान के तहत एक अनूठी पहल करते हुए सात छात्राओं को एक दिन के लिए अलग-अलग थानों का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने जनता की शिकायतें सुनीं और पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझा, जिससे महिला सशक्तिकरण को एक नया आयाम मिला।
  3. धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़
    सहजनवां में पुलिस ने एक कथित धर्मांतरण रैकेट का खुलासा करते हुए दो महिलाओं, लक्ष्मी यादव और रोशनी को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि वे गरीब बस्तियों में बीमारी और गरीबी दूर करने का झांसा देकर मसीही प्रार्थना सभाएं आयोजित करती थीं और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाती थीं। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क के तार कई अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं।
  4. गोरखपुर एम्स में लाखों का गबन
    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बड़े वित्तीय गबन का मामला सामने आया है। बिलिंग काउंटर से ₹3.21 लाख की हेराफेरी के आरोप में कार्यालय अधीक्षक रामऔतार को निलंबित कर दिया गया है। एम्स प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच शुरू करा दी है।
  5. फोरलेन पर रफ्तार का कहर, बुलेट शौकीन युवती की मौत
    खजनी थाना क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय आरती पांडेय की मौत हो गई, जो बुलेट चलाने के अपने शौक के लिए जानी जाती थीं। एक अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में फोरलेन पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर गहरा रोष है।
  6. वकीलों की हड़ताल से न्यायिक कार्य ठप
    सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने लगातार दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखा, जिससे अदालती कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। यह हड़ताल धारा 144 बीएनएसएस (पूर्व की धारा 125 सीआरपीसी) की पत्रावलियों को ग्राम न्यायालय में स्थानांतरित करने के विरोध में की जा रही है, जिससे आम वादकारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
  7. सीएम योगी ने किया कन्या पूजन
    शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन का अनुष्ठान किया। उन्होंने ‘मातृशक्ति’ के प्रतीक स्वरूप कन्याओं के पांव पखारे, उन्हें श्रद्धापूर्वक भोज कराया और उपहार भेंट कर नारी सम्मान का सनातन संदेश दिया।
  8. BRD मेडिकल कॉलेज में फंड की हेराफेरी का प्रयास
    बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक वित्तीय अनियमितता का प्रयास विफल हो गया, जहाँ पैथोलॉजी विभाग की मरम्मत के लिए पैरामेडिकल कोर्स के ₹22 लाख के फंड का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई। बैंक ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए इस भुगतान पर रोक लगा दी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने प्रक्रियागत चूक स्वीकार की है।
  9. 26 साल बाद रिश्वतखोरी में सजा
    भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लंबे कानूनी संघर्ष का अंत हुआ, जब एक विशेष अदालत ने 26 साल पुराने मामले में फैसला सुनाया। वर्ष 1999 में ₹100 की रिश्वत लेते पकड़े गए तत्कालीन लेखपाल सूर्य प्रकाश को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
  10. सहजनवां में किशोर की पीट-पीटकर हत्या
    सहजनवां कस्बे में दुर्गा पूजा मेले के दौरान बाइक टकराने के मामूली विवाद पर हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 14 वर्षीय आकाश निषाद की मौत हो गई। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि एसपी नॉर्थ ने इसे हिट-एंड-रन का मामला बताया है। इस हमले में आकाश के दो दोस्त, 15 वर्षीय विशाल निषाद और नीतू निषाद, भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव के चलते पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।
  11. त्योहारों में बिजली कटौती ने किया परेशान
    बिजली निगम के निर्बाध आपूर्ति के दावों के बावजूद, शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती ने लोगों को परेशान किया। रानीबाग, शाहपुर और राप्ती नगर जैसे क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रहने से त्योहार के उल्लास में खलल पड़ा।
  12. फाइनेंस कंपनी धोखाधड़ी: आरोपियों की जमीन कुर्क
    डीडी फाइनेंस कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर, पुलिस और राजस्व टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी उपेंद्र नाथ जैसवार और धनावती देवी की जमीन को कुर्क कर लिया है।
  13. पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
    संगठित अपराध पर नकेल कसते हुए चौरीचौरा पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त एक गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बिहार निवासी सरगना इसराफिल और उसके साथी मोहम्मद सलीम पर यह कार्रवाई उनके लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के कारण की गई है।
  14. महिला की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
    चौरीचौरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय शकुंतला देवी का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे सनसनी फैल गई। जब ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी किसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
  15. खेलों में गोरखपुर का दबदबा
    गोरखपुर के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। मंडल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीमों ने बालक और बालिका दोनों वर्गों के सभी आयु समूहों में चैंपियनशिप जीती। वहीं, राज्य स्तरीय जूडो में खिलाड़ियों ने 3 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 10 पदक हासिल किए, और सीआईएससीई राष्ट्रीय बास्केटबॉल में उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम चैंपियन बनी।
  16. ई-रिक्शा में व्यापारी से चोरी, दो गिरफ्तार
    शहर में एक व्यापारी के साथ हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। ई-रिक्शा में व्यापारी के बैग से ₹39,000 चुराने वाले दो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी की रकम बरामद कर ली गई है।
  17. शहर में विकास की नई सौगातें
    गोरखपुर में दो बड़ी नागरिक विकास परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है। नगर निगम ₹11 करोड़ की लागत से एक आधुनिक सीएनजी आधारित पशु शवदाह गृह का निर्माण कराएगा, जबकि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में ₹6.11 करोड़ की लागत से एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू हो गया है।
  18. युवती पर जानलेवा हमले में चार आरोपी गिरफ्तार
    सरदारनगर क्षेत्र में एक युवती के घर पर पथराव करने और जान से मारने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
  19. शिक्षकों का वेतन रोकने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
    उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संघ का कहना है कि अधिकारी बिना किसी शासनादेश के 10 वर्षीय चयन वेतनमान की स्वीकृति को छह महीने तक रोकने की साजिश रच रहे हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
  20. 16 साल बाद फिर शुरू हुई जिला हॉकी लीग
    शहर में हॉकी के खेल को एक नई ऊर्जा मिली है, क्योंकि 16 वर्षों से बंद पड़ी स्व. धीरज सिंह हरीश जिला हॉकी लीग प्रतियोगिता रीजनल स्टेडियम में फिर से शुरू हो गई है। इस पहल से स्थानीय हॉकी खिलाड़ियों में उत्साह की लहर है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Archive Gallery

ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
ख़बर

नोएडा की तर्ज पर बसाया गया था गीडा

गोरखपुर शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में गीडा की स्थापना, नोएडा की तर्ज पर की गई थी. इसके सूत्रधार थे तत्कालीन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक