वारदात

पांच नये होटल और 70 युवतियों की फोटो…अनिरुद्ध की कहानी अभी बाकी है

पांच नये होटल और 70 युवतियों की फोटो…अनिरुद्ध की कहानी अभी बाकी है

Follow us

पांच नये होटल और 70 युवतियों की फोटो…अनिरुद्ध की कहानी अभी बाकी है
पांच नये होटल और 70 युवतियों की फोटो…अनिरुद्ध की कहानी अभी बाकी है

Gorakhpur: हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार के मामले में गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के पांच होटलों को पुलिस ने नोटिस भेजा है, जहां देह व्यापार चलाए जाने का शक है. अगर होटल संचालक संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. होटल सील किए जा सकते हैं या प्रशासन की निगरानी में चलाए जा सकते हैं. ये होटल शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित हैं, जिनमें चार गीडा और एक मोहद्दीपुर इलाके में है.

यह मामला शाहपुर इलाके के एक हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा के मोबाइल से शुरू हुआ. पुलिस ने उसके व्हाट्सएप चैट की जांच की, जिससे देह व्यापार में शामिल तीन लोगों के नाम सामने आए. इन तीनों से पूछताछ में पांच होटलों के नाम सामने आए, जहां लड़कियों को भेजा जाता था. पुलिस को इन होटलों से जुड़े कई चैट और साक्ष्य मिले हैं.

यह भी देखें-
इंस्टाग्राम फ्रेंड ले गया हुक्का बार, चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
‘उड़ता गोरखपुर’ में पुलिस का छापा, हुक्का बार संचालक गिरफ्तार
सेक्स रैकेट के तार लखनऊ तक, सरगना के मोबाइल ने खोले कई राज़
एक ‘गुमशुदा’ किशोरी के साहस ने खोली शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की पोल
सेक्स रैकेट: होटल के नाम में ‘2’ ने एक और ठिकाने तक पहुंचाया
मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था अनिरुद्ध

पुलिस ने पांचों होटल संचालकों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है. अगर वे सही जवाब नहीं देते हैं, तो होटल बंद हो सकते हैं या प्रशासन की निगरानी में चलेंगे. होटल संचालकों को आने वाले मेहमानों की सूची साझा करनी होगी और उनका रिकॉर्ड रखना होगा.

इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. उनके मोबाइल से 70 से ज्यादा लड़कियों की तस्वीरें और कई चैट मिले हैं. एक चैट में लड़कियों के फोटो के साथ अलग-अलग रेट भी भेजे गए हैं. इसके अलावा, लड़कियों को फंसाने वाली रेशमा खान की तलाश भी जारी है. पुलिस ने उसका नाम भी इस मामले में दर्ज कर लिया है. रेशमा फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन