Gorakhpur: एम्स गोरखपुर के डॉक्टरों ने डेढ़ साल की बच्ची के चेहरे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. देवरिया जिले की रहने वाली यह बच्ची आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गई थी, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया था.
बच्ची जब घर के पास खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में उसका होंठ लगभग अलग हो गया था. उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
एम्स गोरखपुर में ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. शैलेश कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने दो घंटे तक चले एक जटिल ऑपरेशन में बच्ची के चेहरे की सफल प्लास्टिक सर्जरी की. इस ऑपरेशन में डॉ. आर दुर्गा, डॉ. अंकुर, डॉ. सुमित, डॉ. प्रियंका और डॉ. सौरभ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास ने डॉ. शैलेश और उनकी टीम को इस जटिल सर्जरी की सफलता पर बधाई दी. एम्स निदेशक एवं सीईओ मेजर जनरल (प्रो.) डॉ. विभा दत्ता ने भी डॉक्टरों की टीम की सराहना की और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
यह भी देखें- एम्स के डॉक्टरों ने निकाली चेहरे में धंसी गोली, बिहार के युवक को दिया नया जीवन
डॉ. शैलेश कुमार ने बताया कि इतने छोटे बच्चों में जानवरों के काटने के ऐसे जटिल मामले दुर्लभ होते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की चोट में सबसे पहले एंटी-रेबीज वैक्सीन और इम्यूनोग्लोबिन डोज दिया जाता है. इसके बाद, चेहरे की जल्द से जल्द प्लास्टिक सर्जरी की जाती है, क्योंकि इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है.
बच्ची को फिलहाल मैक्सिलोफेशियल वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है. एम्स गोरखपुर के डॉक्टरों की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि संस्थान में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के माध्यम से जटिल से जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है.