फॉलोअप

सेक्स रैकेट: होटल के नाम में ‘2’ ने एक और ठिकाने तक पहुंचाया

सेक्स रैकेट: होटल के नाम में '2' ने एक और ठिकाने तक पहुंचाया

Gorakhpur: शाहपुर के होटल में हुक्काबार चलाने वाले सेक्स रैकेट के आरोपी अनुराग सिंह का एक और होटल एम्स इलाके में मिला है. सेक्स रैकेट के तार खंगाल रही गोरखपुर पुलिस को संचालक का एक और होटल होने का शक होटल फ्लाई इन के नाम में छिपा मिला. दरअसल, शाहपुर में संचालित हो रहा होटल फ्लाई इन का नंबर 2 पाया गया यानी ‘होटल फ्लाई इन 2’. इससे पुलिस को इस होटल की कोई और शाखा होने का अंदेशा हुआ, जो सच निकला.

शाहपुर पादरी बाजार रोड पर गीता वाटिका से थोड़ी दूर स्थित फ्लाई इन होटल अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर चर्चा में है. अब इस होटल के आसपास के दुकानदार भी खुलेआम पुलिस को सारी कहानी बताने लगे हैं. किस तरह देर रात तक वहां चार पहिया गाड़ियों से संदिग्ध युवतियों और युवकों का आना जाना होता रहता था, और किस तरह शाहपुर पुलिस सब जानते हुए इस मामले में अनजान बनी रही. हालांकि जबसे यहा मामला खुला है, तब से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की लगातार इस गैंग के तार के खुलासे पर है.

इसी क्रम में, हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म और देह व्यापार मामले की तहें खंगालते पुलिस को एम्स इलाके में क्षेत्र में ‘होटल फ्लाई इन 1’ भी मिल गया. यह होटल भी देह व्यापार मामले में आरोपी अनुराग सिंह का है. बुधवार को पुलिस ने होटल पर दबिश देकर छानबीन की.

गीता वाटिका स्थित जिस फ्लाई इन होटल में देह व्यापार का मामला सामने आया था, उसका नाम फ्लाई इन 2 है. पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि देह व्यापार का धंधा होटल फ्लाई इन की इस शाखा में भी किया जा रहा था. इसकी पुष्टि के लिए पुलिस जेल में बंद आरोपी अनुराग सिंह और अन्य आरोपियों से पूछताछ करेगी. होटल के अनुराग सिंह का होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस इसे भी सीज कर सकती है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन