Gorakhpur: आजकल साइबर क्राइम की दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. हम दिनभर अपने मोबाइल पर चिपके रहते हैं और कोई अनजान कॉल आने पर तुरंत रिसीव कर लेते हैं. इससे साइबर ठगों के जाल में फंसने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसी कॉल से दूर रहने में ही समझदारी है. अनजान नंबरों से आने वाली कॉल की रिपोर्ट करके आप साइबर ठगी के खतरे को कम कर सकते हैं.
शाहपुर के रहने वाले संतोष कुमार ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनके पास जीओ कस्टमर केयर का एजेंट बताने वाली एक महिला की कॉल आई. महिला ने 8787 216 XXX नंबर से कॉल किया था. उसने उन्हें अपना नंबर टॉपअप कराने की पेशकश की. महिला का जोर इस बात पर था कि वह आनलाइन के माध्यम से अपना फोन नंबर टॉपअप करा लें. संतोष के अनुसार, वह ओटीपी शेयर करने के खतरे जानते थे, लिहाजा उन्होंने महिला एजेंट को मना कर दिया.
जियो के उपभोक्ता संतोष कुमार की तरह ऐसी कॉल बहुत से लोगों के पास आती होंगी. लेकिन थोड़ी सी सतर्कता से ऐसी फ्रॉड गतिविधियों से बचा जा सकता है. “नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री” ऐसे मामलों में कारगर सिद्ध हो सकती है. अनजान नंबरों से कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम देने की कोशिश करने वालों की रिपोर्ट आसानी से की जा सकती है. बस आपको “नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री” पर अपना मोबाइल पंजीकृत करना होगा.
इंटरनेट पर DoNotCall.gov सरकारी वेबसाइट खोलें. इस साइट पर आपसे उस सेल फोन नंबर को दर्ज करने के लिए विकल्प मिलता है, जिसकी रिपोर्ट आप पंजीकृत करना चाहते हैं. इस पंजीकरण में अधिकतम तीन सेल फोन नंबर दर्ज किए जा सकते हैं. इसके बाद आपसे अपना ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाता है.
ईमेल आईडी की पुष्टि करने के साथ ही आपके अकाउंट की पुष्टि हो जाती है. अब आप वहां अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. DoNotCall.gov वेबसाइट पर यह दावा किया गया है कि किसी नंबर को रिपोर्ट करने के बाद आपको उस नंबर से कोई बिजनेस काल, साइबर क्रिमिनल आदि फोन नहीं कर सकेंगे. एआई जेनरेटेड कॉल भी नहीं की जा सकेगी. इन दिनों गृह मंत्रालय की तरफ से हर ग्राहक को ऐसे फ्रॉड से बचने की चेतावनी भी दी जा रही है.