Gorakhpur: देवरिया के चौरसिया चौक बरई टोला में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा नशे का आदी है और उसने मां से पैसों की मांग करने पर विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया.
मृतका की पहचान कुशीनगर जिले के कसया नगर पंचायत निवासी अंजना जायसवाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है. वह देवरिया खास में अपने मायके में रहती थीं और रुद्रपुर के बेरौना में स्थित सन साइन स्कूल में शिक्षिका थीं. पड़ोसियों के मुताबिक, अंजना का इकलौता बेटा दीपक उर्फ हिमांशु नशे की लत का शिकार है और अक्सर मां से पैसों की मांग करता रहता था. बुधवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर दीपक ने चाकू से अपनी मां पर कई वार कर दिए.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं.