Gorakhpur: गोरखपुर शहर में चोरी-छिपे ‘उड़ता पंजाब’ की तरह ‘उड़ता गोरखपुर’ की दुनिया बस रही है. पाबंदी के बावजूद शाहपुर इलाके में चोरी-छिपे हुक्का बार चलाया जा रहा था. बृहस्पतिवार रात को शाहपुर पुलिस ने छापा मारा तो हुक्का पीते हुए 15 लड़के-लड़कियां मौके पर मिले. पुलिस ने हुक्का बार के संचालक और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 10 हुक्का, तंबाकू और फ्लेवर बरामद हुए हैं. संचालक समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
शाहपुर पुलिस के अनुसार, गीता वाटिका के पास एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना पर रात करीब नौ बजे छापा मारा गया, जहां लड़के-लड़कियां हुक्का पीते हुए मिले. पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद पकड़े गए लड़के-लड़कियों के अभिभावकों को सूचना दी गई. अभिभावकों ने आकर लड़के-लड़कियों को चेतावनी दी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस ने उन्हें दोबारा ऐसी हरकत न करने की शपथ भी दिलाई.
पुलिस ने गीता वाटिका निवासी अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. इसके अलावा मौके से भागने वाले अनिरुद्ध ओझा, रुचि शर्मा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह की पुलिस तलाश कर रही है.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पाबंदी के बाद भी हुक्का बार चलाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और भागने वाले आरोपियों की तलाश जारी है.
#हुक्काबार #पुलिसछापा #गोरखपुर #गिरफ्तार #उड़तागोरखपुर