फॉलोअप

मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था अनिरुद्ध

मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था अनिरुद्ध

Gorakhpur: शाहपुर सेक्स रैकेट केस में जांच टीम को नए क्लू हाथ लगे हैं. रैकेट का सरगना अनिरुद्ध ओझा फैशन शो के जरिए शहर और आसपास के जिलों की लड़कियों को फंसाता था और उन्हें मॉडलिंग के जरिए फिल्मों और सीरियल में काम दिलाने का झांसा देता था. भरोसा जीतने के लिए उसने बाकायदा ऐसे इवेंट आयोजित किए.

पुलिस जांच में पता चला है कि अनिरुद्ध ओझा ने मिस्टर एंड मिसेज उत्तर प्रदेश, डांस, मॉडलिंग और सिंगिंग की कई प्रतियोगिताएं कराई थीं. वह खुद जज बनकर विजेता चुनता था और लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. उसने पहली बार जून 2019 में शहर में प्रतियोगिता कराई थी, जिसका एक कार्ड भी बरामद हुआ है. कार्ड पर अनिरुद्ध की फोटो लगी है. अनिरुद्ध ने कई लड़कियों को अपनी टीम में रखा था जो जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लड़कियों को प्रतियोगिता में बुलाती थीं. धीरे-धीरे इन लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया जाता था.

हुक्का बार पर पुलिस के छापे के दौरान देवरिया की एक लड़की पकड़ी गई थी. उसने बताया कि हुक्का बार संचालक उससे जबरन देह व्यापार कराता था. उसने यह भी बताया कि उसके कॉलेज की चार अन्य लड़कियों को भी हुक्का बार में लाया गया था. पुलिस अब उन लड़कियों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद अनिरुद्ध ओझा कार्रवाई के डर से भाग गया था. वह अपनी कार तेनुआ टोल प्लाजा के पास छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार भी बरामद कर ली है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन