समाज

गोरखपुर: सूद के पैसों के विवाद में कर्जदार पर फेंका तेजाब, बच्चे की आंख में पड़े छींटे

गो गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर में पैसों के लेनदेन विवाद में सराफा व्यवसायी ने फेंका तेजाब। तीन लोग झुलसे, जिनमें दो बच्चे शामिल। आरोपी गोविंद गिरफ्तार, एक बच्चे की आंखों में तेजाब पड़ने से हालत गंभीर।

गोरखपुर: जगतबेला थाना क्षेत्र के सिंहोरवा गाँव में शुक्रवार शाम पैसों के लेनदेन के एक विवाद में एक सराफा व्यवसायी ने तेजाब फेंक दिया, जिससे तीन लोग झुलस गए। झुलसने वालों में एक किशोर और एक बालक भी शामिल हैं। यह घटना सराफा व्यवसायी की दुकान पर हुई, जिसके बाद आरोपी गोविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दुकान पर हिसाब करने गए थे हरिओम, बहस के बाद फेंका तेजाब
चिलुआताल थाना क्षेत्र की मजनू चौकी अंतर्गत सिंहोरवा गाँव के हरिओम मौर्य (21) ने सराफा व्यवसायी गोविंद वर्मा से डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। शुक्रवार को ब्याज की रकम को लेकर हरिओम और गोविंद के बीच फोन पर बहस हो गई।

इसके बाद हरिओम अपने भतीजे विशाल (14) और भांजे आदर्श (10) के साथ गोविंद की दुकान पर हिसाब करने पहुँचा। वहाँ दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि इसी दौरान गोविंद ने आभूषण साफ करने वाला तेजाब हरिओम पर फेंक दिया। हरिओम तो बच गया, लेकिन तेजाब के छींटों से विशाल और आदर्श के हाथ बुरी तरह झुलस गए और उन पर फफोले निकल आए। इस दौरान वहाँ मौजूद प्रतापपुर गाँव निवासी अरमान शेख (10) के चेहरे और आँख में भी तेजाब पड़ गया। अरमान के पिता मनव्वर शेख ने बताया कि आँखों में तेजाब पड़ जाने से उनके बच्चे को धुंधला दिख रहा है, जिससे उसकी हालत गंभीर है।

आरोपी गिरफ्तार, तेजाब की बोतल बरामद
घायलों को तत्काल सीएचसी जंगल कौड़िया में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मजनू चौकी प्रभारी कमलेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे और आरोपी गोविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुकान से तेजाब की बोतल भी बरामद की है।

कैंपियरगंज के सीओ विवेक तिवारी के अनुसार, “रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद था, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरिओम की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…