AIIMS Gorakhpur OPD: एम्स गोरखपुर में मरीजों को मिल रही बेहतरीन सुविधाओं का ही नतीजा है कि यहां आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यूपी, बिहार, नेपाल से मरीज एम्स गोरखपुर में इलाज के लिए पहुंच रहे और स्वस्थ होकर जा रहे. चिकित्सकों और मरीजों के बीच लगातार बढ़ते इसी भरोसे का परिणाम है कि मंगलवार को एम्स की ओपीडी ने रिकॉर्ड बनाया.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी में अब तक का एक दिन में सर्वाधिक मरीज देखने का रिकार्ड टूट गया है. मंगलवार को ओपीडी में कुल 3944 मरीज देखे गए. सर्वाधिक मरीज जनरल सर्जरी में तथा जेनरल मेडिसिन विभाग में देखे गए. इसी प्रकार आईपीडी में कुल संचालित 543 विस्तरों में 440 विस्तरों पर मरीजों की मौजूदगी रही.
एम्स प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 25 अगस्त को रविवार व 26 अगस्त को जन्माष्टमी त्योहार की छुट्टी होने के बाद मंगलवार को एम्स ओपीडी खुली तो पूरे एम्स परिसर में मरीजों का मेला देखने को मिला. आभा टोकन, आनलाइन पंजीकरण व आफलाइन पंजीकरण के एक दर्जन से अधिक खिड़कियों पर महिला व पुरुष मरीजों की लंबी लंबी कतार लग गई. यह कतार दोपहर बाद 3 बजे तक लगातार काउंटरों पर जुझती रही.
एम्स मीडिया प्रभारी अरूप मोहंती से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 3944 मरीज देखे गए. जिसमें सर्वाधिक जनरल सर्जरी में 553 मरीज देखे गए. इसी प्रकार जनरल मेडिसिन में 547 मरीझ देखे गए. कैश काउंटर संख्या 34, डिजिटल एक्सरे, जांच काउंटरों, न्यूरो ओपीडी व आईपीडी तथा बिलिंग काउंटर 19 पर देर शाम तक मरीजों का मजमा लगा रहा. इसी प्रकार आईपीडी में कुल 94 मरीज भर्ती लिए गए. मात्र 103 बेड खाली रहे.
यामिनी सांस्कृतिक संस्थान में रंगारंग नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन कमाए 1.69 करोड़
पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
जीआईएस सर्वे के नोटिस पर आज दर्ज कराएं आपत्ति
18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी
15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव
साइबर ठगों ने पान मसाला फर्म के मैनेजर से उड़ाए 2.7 करोड़ रुपए
गोरखपुर के कृषि अभियंता को मिला सर्वश्रेष्ठ पीएचडी अवार्ड
एम्स मरीजों के लिए बनेगा 500 बिस्तर वाला विश्राम सदन