Go-Gorakhpur-News-AIIMS-gkp

AIIMS Gorakhpur OPD: एम्स गोरखपुर में मरीजों को मिल रही बेहतरीन सुविधाओं का ही नतीजा है कि यहां आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यूपी, बिहार, नेपाल से मरीज एम्स गोरखपुर में इलाज के लिए पहुंच रहे और स्वस्थ होकर जा रहे. चिकित्सकों और मरीजों के बीच लगातार बढ़ते इसी भरोसे का परिणाम है कि मंगलवार को एम्स की ओपीडी ने रिकॉर्ड बनाया.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी में अब तक का एक दिन में सर्वाधिक मरीज देखने का रिकार्ड टूट गया है. मंगलवार को ओपीडी में कुल 3944 मरीज देखे गए. सर्वाधिक मरीज जनरल सर्जरी में तथा जेनरल मेडिसिन विभाग में देखे गए. इसी प्रकार आईपीडी में कुल संचालित 543 विस्तरों में 440 विस्तरों पर मरीजों की मौजूदगी रही.

एम्स प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 25 अगस्त को रविवार व 26 अगस्त को जन्माष्टमी त्योहार की छुट्टी होने के बाद मंगलवार को एम्स ओपीडी खुली तो पूरे एम्स परिसर में मरीजों का मेला देखने को मिला. आभा टोकन, आनलाइन पंजीकरण व आफलाइन पंजीकरण के एक दर्जन से अधिक खिड़कियों पर महिला व पुरुष मरीजों की लंबी लंबी कतार लग गई. यह कतार दोपहर बाद 3 बजे तक लगातार काउंटरों पर जुझती रही.

एम्स मीडिया प्रभारी अरूप मोहंती से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 3944 मरीज देखे गए. जिसमें सर्वाधिक जनरल सर्जरी में 553 मरीज देखे गए. इसी प्रकार जनरल मेडिसिन में 547 मरीझ देखे गए. कैश काउंटर संख्या 34, डिजिटल एक्सरे, जांच काउंटरों, न्यूरो ओपीडी व आईपीडी तथा बिलिंग काउंटर 19 पर देर शाम तक मरीजों का मजमा लगा रहा. इसी प्रकार आईपीडी में कुल 94 मरीज भर्ती लिए गए. मात्र 103 बेड खाली रहे.



  • गोरखपुर पुलिस

    महिला उपनिरीक्षक सहित 38 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदले, पूरी लिस्ट यहां देखें कौन-कहां गया

  • यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र: 186 में 160 स्कूलों ने क्यों दर्ज करा दी आपत्ति

  • Go Gorakhpur News

    बकायेदारों के ‘करोड़ी-क्लब’ पर निगम अब नहीं करेगा मेहरबानी, संपत्ति होगी सीज

  • सीजन के पहले कोहरे में ही हाईवे पर कई जगह भिड़े वाहन, दो की हालत गंभीर

    सीजन के पहले कोहरे में ही हाईवे पर कई जगह भिड़े वाहन, दो की हालत गंभीर

  • Go Gorakhpur News

    डॉ. सुरिंदर सिंह होंगे महायोगी गोरखनाथ विवि के नए कुलपति

  • गर्भावस्था में मधुमेह से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम बहुत ज़रूरी

    गर्भावस्था में मधुमेह से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम बहुत ज़रूरी

  • Go-Gorakhpur-News-AIIMS-gkp

    एम्स गोरखपुर में अब जांच और भुगतान में आसानी

  • खो-खो प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन 18 को

    खो-खो प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन 18 को

  • DDUGU

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम का चयन

  • स्त्री और पुरुष एक-दूसरे के पूरक: कुलपति

    स्त्री और पुरुष एक-दूसरे के पूरक: कुलपति

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.