AIIMS Gorakhpur OPD: एम्स गोरखपुर में मरीजों को मिल रही बेहतरीन सुविधाओं का ही नतीजा है कि यहां आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यूपी, बिहार, नेपाल से मरीज एम्स गोरखपुर में इलाज के लिए पहुंच रहे और स्वस्थ होकर जा रहे. चिकित्सकों और मरीजों के बीच लगातार बढ़ते इसी भरोसे का परिणाम है कि मंगलवार को एम्स की ओपीडी ने रिकॉर्ड बनाया.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी में अब तक का एक दिन में सर्वाधिक मरीज देखने का रिकार्ड टूट गया है. मंगलवार को ओपीडी में कुल 3944 मरीज देखे गए. सर्वाधिक मरीज जनरल सर्जरी में तथा जेनरल मेडिसिन विभाग में देखे गए. इसी प्रकार आईपीडी में कुल संचालित 543 विस्तरों में 440 विस्तरों पर मरीजों की मौजूदगी रही.
एम्स प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 25 अगस्त को रविवार व 26 अगस्त को जन्माष्टमी त्योहार की छुट्टी होने के बाद मंगलवार को एम्स ओपीडी खुली तो पूरे एम्स परिसर में मरीजों का मेला देखने को मिला. आभा टोकन, आनलाइन पंजीकरण व आफलाइन पंजीकरण के एक दर्जन से अधिक खिड़कियों पर महिला व पुरुष मरीजों की लंबी लंबी कतार लग गई. यह कतार दोपहर बाद 3 बजे तक लगातार काउंटरों पर जुझती रही.
एम्स मीडिया प्रभारी अरूप मोहंती से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 3944 मरीज देखे गए. जिसमें सर्वाधिक जनरल सर्जरी में 553 मरीज देखे गए. इसी प्रकार जनरल मेडिसिन में 547 मरीझ देखे गए. कैश काउंटर संख्या 34, डिजिटल एक्सरे, जांच काउंटरों, न्यूरो ओपीडी व आईपीडी तथा बिलिंग काउंटर 19 पर देर शाम तक मरीजों का मजमा लगा रहा. इसी प्रकार आईपीडी में कुल 94 मरीज भर्ती लिए गए. मात्र 103 बेड खाली रहे.
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने का रास्ता बदला, सेकेंड क्लास गेट हुआ बंद
कृषि भूमि पर आवास या व्यवसाय के लिए जीडीए की एनओसी ज़रूरी
रामगढ़ झील इलाके में लैंड ऑडिट शुरू, अवैध कब्जों की खुलेगी पोल
एएसआई ने शुरू की महराजगंज में भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि स्तूप की खोज
शादी के तीसरे दिन दुल्हन गायब, जानिए पति क्यों पहुंचा थाने
इस बार परीक्षा में एआई से नकल पर लगाम कसेगा बोर्ड
उम्रकैद काट रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जेल में मनी बरही
पति को बैंकॉक में मिली सौतन, महिला ने दर्ज कराया केस
शातिर लेडी ने महिलाओं का समूह बनाकर की करोड़ों की हेराफेरी
गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल ‘लेडी किलर’