लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर समाचार: आज 6 दिसंबर 2025 की प्रमुख खबरें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘मिशन मंझरिया’ की सराहना, गीडा में ₹57 करोड़ का सीईटीपी, अंबुज मणि हत्याकांड के बाद गैंगवार की आशंका, इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हंगामा और रेलवे की स्पेशल ट्रेनें। अपराध, विकास, स्वास्थ्य और मौसम की हर खबर एक नजर में जानें।

विज्ञापन

मिशन मंझरिया की सराहना: सीएम योगी ने सामुदायिक विकास मॉडल के रूप में सराहा

गोरखपुर: महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज द्वारा गोद लिए गए मंझरिया गांव में चलाए जा रहे ‘मिशन मंझरिया’ अभियान की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशंसा की है। उन्होंने इस पहल को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वावलंबन के क्षेत्र में एक ‘मॉडल स्टडी’ बताया है। इस मिशन के तहत कॉलेज के छात्राध्यापक गांव के परिवारों को शिक्षित करने, सरकारी योजनाओं से जोड़ने और महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई जैसे कौशल सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं।


🏗️ विकास और नागरिक मुद्दे

गीडा में ₹57 करोड़ की लागत से बनेगा कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में चार एमएलडी क्षमता वाले कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) के निर्माण को राज्य स्वच्छ गंगा मिशन से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत सत्तावन करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट जल का उपचार कर नदियों को प्रदूषण से बचाना है। केंद्रीय मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण की धीमी प्रक्रिया से काम अटका

गोरखपुर: पूर्वांचल के सात जिलों में वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया उम्मीद पोर्टल पर चल रही है, लेकिन इसकी गति काफी धीमी है। हालांकि अंतिम दिन अपलोडिंग में तेजी आई, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया अभी भी सुस्त है, विशेष रूप से शिया वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण बहुत धीमी गति से हो रहा है। गोरखपुर में शुक्रवार तक 725 संपत्तियों का ब्यौरा पोर्टल पर भरा गया था, लेकिन अनुमोदन की प्रक्रिया लंबित है।


⚖️ अपराध, कानून और व्यवस्था

अंबुज मणि हत्याकांड का मुख्य आरोपी बिट्टू, नेपाल सीमा पर तलाशी तेज

गोरखपुर: अंबुज मणि हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिट्टू की तलाश में पुलिस ने नेपाल सीमा पर अभियान तेज कर दिया है। पुलिस को बिट्टू के मोबाइल की अंतिम लोकेशन नेपाल सीमा के पास उसके एक रिश्तेदार के गांव के निकट मिली है, जिससे उसके वहीं छिपे होने का संदेह है। पुलिस की साइबर सेल द्वारा लोकेशन ट्रेस किए जाने के बाद स्थानीय पुलिस, एसओजी और स्वॉट टीम मिलकर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

शाहपुर मां-बेटी हत्याकांड: 11 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई ठोस सुराग

गोरखपुर: शाहपुर मां-बेटी हत्याकांड के ग्यारह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। जांच के दौरान जिन संदिग्ध बाइक सवारों पर शक था, वे कैटरिंग कर्मचारी निकले और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने वारदात की रात घर में मौजूद न होने वाले किराएदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस अब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

शाहपुर हत्याकांड की जांच में पुलिस पूछताछ से मोहल्ले में दहशत का माहौल

गोरखपुर: शाहपुर मां-बेटी हत्याकांड की जांच में पुलिस द्वारा स्थानीय युवकों से लगातार की जा रही पूछताछ के कारण मोहल्ले में दहशत का माहौल है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके बच्चों को प्रतिदिन थाने ले जाकर पूछताछ के नाम पर मारपीट कर रही है और उन्हें हत्याकांड कबूल करने के लिए मजबूर कर रही है। शुक्रवार को चौबीस से अधिक महिलाओं ने एसपी सिटी से मिलकर इस प्रताड़ना की शिकायत की, जिसके बाद हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ दिया गया। एसपी सिटी ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जांच के लिए पूछताछ आवश्यक है।

जिला बदर अपराधी ने फर्जी पतों पर बनवाए दो पासपोर्ट, मामला दर्ज

गोरखपुर: बड़हलगंज के जिला बदर अपराधी रामेश्वर यादव के खिलाफ दो अलग-अलग राज्यों के फर्जी पतों पर पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर एडीजी के निर्देश के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और पासपोर्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि यादव ने एक पासपोर्ट लखनऊ से अपने मूल पते पर और दूसरा पश्चिम बंगाल के दमदम थाना क्षेत्र के पते पर बनवाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इसमें सहयोग करने वालों को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।

बैंक लोन खाता बंद कराने के नाम पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक और एजेंट पर धोखाधड़ी का केस

गोरखपुर: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की गोलघर शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सलीम और एक एजेंट संदीप के खिलाफ एक ग्राहक से सीसी लोन खाता बंद कराने के बहाने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित रघुवीर कुमार ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि दोनों ने लोन खाता बंद करने का आश्वासन दिया और इस भरोसे पर उन्होंने पांच लाख रुपये शाखा प्रबंधक के खाते में और 76 हजार रुपये एजेंट के खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन खाता बंद नहीं हुआ और उन्हें नीलामी का नोटिस मिल गया। कैंट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहेली के घर पर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, फंदे से लटका मिला शव

गोरखपुर: झंगहा क्षेत्र की बीस वर्षीय युवती रेखा की कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में अपनी सहेली निरमा के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। निरमा जब अपने काम से लौटी तो उसने कमरा अंदर से बंद पाया और स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोलने पर रेखा का शव फंदे से लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है और उनके बयान तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शोरूम में काम करने वाली युवती चार दिनों से लापता, मालिक और भाई पर अपहरण का आरोप

गोरखपुर: शहर के एक शोरूम में काम करने वाली एक युवती पिछले चार दिनों से लापता है। युवती की मां ने कैंट थाने में शोरूम के मालिक चंचल प्रजापति और उसके भाई पर बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता की मां के अनुसार, चंचल उनकी बेटी से बार-बार फोन पर बात करता था, जिसके बाद उन्होंने बेटी को नौकरी से हटा दिया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

धर्मांतरण के प्रयास में महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

गोरखपुर: बेलघाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मसारी गांव में हिंदू महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मुंडन कार्यक्रम के दौरान आरोपियों ने लगभग तीस महिलाओं को बेहतर जीवन और नकद का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया। सीता देवी नामक महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर देवरिया निवासी प्रदीप कुमार और रीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फोन पर तीन तलाक के बाद भी पूर्व पत्नी से उत्पीड़न जारी, पूर्व पति समेत 3 पर केस

गोरखपुर: एक महिला ने अपने पूर्व पति कामरान के खिलाफ फोन पर तीन तलाक देने के बाद भी लगातार उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, दो दिन पहले जब वह बाजार में सब्जी खरीदने गई थी, तो कामरान ने उसे रास्ते में घेरकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। कैंट पुलिस ने आरोपी पूर्व पति और उसके तीन परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजमिस्त्री से लूट के मामले में देवरिया पुलिस ने दो टीमें गठित कीं

गोरखपुर: गगहा क्षेत्र में राजमिस्त्री राहुल विश्वकर्मा से हुई मोबाइल और बाइक लूट की घटना का खुलासा करने के लिए देवरिया पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है। घटना देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में हुई थी, लेकिन घटनास्थल गोरखपुर के गगहा और झंगहा थाना क्षेत्रों की सीमा पर होने के कारण तीनों थानों की पुलिस समन्वय बनाकर काम कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

साइबर धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने वापस दिलाई आंशिक रकम

गोरਖपुर: गुलरिहा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ऑनलाइन ठगी के शिकार अरविंद कुमार को उनकी ठगी गई राशि का एक हिस्सा वापस दिलाया है। अरविंद के खाते से अज्ञात ठगों ने अस्सी हजार रुपये निकाल लिए थे। समय पर शिकायत मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध खाते को फ्रीज करा दिया, जिससे ठग पूरी राशि नहीं निकाल सके। अदालत के आदेश पर खाते में बची उनतालीस हजार तीन सौ तिरसठ रुपये की राशि पीड़ित को वापस कर दी गई है।


🏥 स्वास्थ्य

एम्स की इमरजेंसी में मरीज भर्ती न करने पर हंगामा, परिजनों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

गोरखपुर: गोरखपुर एम्स की इमरजेंसी में शुक्रवार को मरीजों को भर्ती करने से मना करने के दो अलग-अलग मामलों में तीमारदारों ने हंगामा किया। एक मामले में सड़क हादसे में घायल 14 वर्षीय दिवाकर तिवारी को भर्ती करने से मना करने पर परिजनों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ। दूसरे मामले में, महराजगंज से आए एक घायल मरीज को भर्ती करने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिस पर परिजनों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। एम्स प्रबंधन ने दोनों मामलों की जांच का आश्वासन दिया है।


🚆 रेलवे और परिवहन

इंडिगो की दस उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों का भारी हंगामा

गोरखपुर: गोरखपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस ने स्टाफ की कमी के कारण दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू और हैदराबाद की दस उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें उड़ान रद्द होने की सूचना समय पर नहीं मिली, जिसके कारण एयरपोर्ट पर लगभग दो सौ यात्रियों ने हंगामा किया। एयरलाइंस ने यात्रियों को रिफंड और अन्य सुविधाएं प्रदान कीं, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

उड़ानें रद्द होने के बाद मुंबई और दिल्ली के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। 7 दिसंबर को गोरखपुर से एलटीटी (मुंबई) के लिए और 7 तथा 8 दिसंबर को गोरखपुर से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और आनंद विहार टर्मिनस के बीच दो फेरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 7 और 8 दिसंबर को गोरखपुर से तथा 8 और 9 दिसंबर को आनंद विहार से चलेगी। ट्रेन में कुल बाईस कोच होंगे, जिनमें बीस वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं, जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के 136 इंजनों में स्वदेशी ‘कवच’ सुरक्षा सिस्टम लगेगा

गोरखपुर: ट्रेन यात्रा को और सुरक्षित बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के एक सौ छत्तीस इंजनों में स्वदेशी ‘कवच’ प्रणाली लगाई जाएगी, जिसे केंद्रीय रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर लगभग एक सौ चौबीस करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है जो मानवीय त्रुटियों की संभावना को कम करेगी और आमने-सामने आने वाली ट्रेनों को टकराने से रोकेगी।


🚨 सड़क दुर्घटनाएं और जन सुरक्षा

दो बाइकों की टक्कर में अधेड़ की मौत, सड़क पर लगा घंटों जाम

गोरखपुर: गीडा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात दो बाइकों की भीषण टक्कर में शेरगढ़ निवासी पैंतालीस वर्षीय अमरजीत की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जो एक ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से और बढ़ गया। पुलिस को यातायात सामान्य करने में घंटों लग गए और शुक्रवार सुबह चार बजे स्थिति सामान्य हो सकी।

तालाब में नहाने गया 19 वर्षीय युवक डूबा, एसडीआरएफ टीम खोज अभियान

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार टड़वा खुर्द गांव में अपने मित्र से मिलने आया उन्नीस वर्षीय सोनू शुक्रवार को गांव की पोखरी में नहाते समय डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम और स्थानीय मल्लाहों ने खोज अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। सोनू कुशीनगर जिले का निवासी था और गीडा में मजदूरी करता था।

मोपेड और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, हेलमेट न पहनने से गंभीर हुई चोटें

गोरखपुर: उरुवा थाना क्षेत्र में एक मोपेड और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मोपेड सवार पचपन वर्षीय सुभाष की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी भी सवार ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण चोटें गंभीर थीं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना है।

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र में कुसम्ही कोठी चौराहे के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिपराइच निवासी 45 वर्षीय जुमानी साहनी और 40 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है। दोनों एक मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।


🤝 समाज और शिक्षा

गोरखवाणी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह जारी

गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को चित्रकला, योगासन, गोरखवाणी और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोरखवाणी के कनिष्ठ वर्ग में आस्था प्रथम रहीं, जबकि वरिष्ठ वर्ग में आदित्य पांडेय ने पहला स्थान प्राप्त किया। योगासन और कबड्डी प्रतियोगिताओं में भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

प्रेमी की दूसरी शादी रुकवाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा

गोरखपुर: पिपराइच थाने में शुक्रवार को एक महिला ने अपने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए जमकर हंगामा किया। महिला का दावा था कि उसने डेढ़ वर्ष पूर्व युवक से शादी की थी, हालांकि बाद में पंचायत के माध्यम से दोनों अलग हो गए थे। जब उसे युवक की दूसरी शादी की जानकारी मिली, तो वह थाने पहुंच गई और शादी रुकवाने की मांग करने लगी। बाद में उसके मामा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस ने तीन घंटे में खोजे दो गुमशुदा बच्चे, परिवार को सकुशल सौंपा

गोरखपुर: कैंट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के दो गुमशुदा बच्चों (6 और 4 वर्ष) को मात्र तीन घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ निकाला। ये बच्चे शुक्रवार दोपहर को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चों को झारखंडी मंदिर के पास से बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया।

शहर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम: पौधरोपण, रक्तदान शिविर और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

गोरखपुर: शहर में आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें सुबह आठ बजे एकला बांध पर नगर निगम द्वारा पौधरोपण, सुबह दस बजे गोरक्षनाथ ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर और एमएमएमयूटी में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आंबेडकर चौक पर माल्यार्पण समारोह और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।


🏏 खेल

इंटर क्लब क्रिकेट लीग: सूर्यांश निषाद के शानदार प्रदर्शन से अचीवर्स-इलेवन की रोमांचक जीत

गोरखपुर: इंटर क्लब क्रिकेट लीग बी डिवीजन के एक रोमांचक मुकाबले में अचीवर्स-इलेवन ने ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से हरा दिया। मैच के नायक सूर्यांश निषाद रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और बाद में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।


🌡️ मौसम

पांच दिसंबर की रात पिछले 13 वर्षों में सबसे ठंडी रही, न्यूनतम तापमान 8.8°C दर्ज

गोरखपुर: गोरखपुर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, और बृहस्पतिवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 8.8°C तक गिर गया, जो सामान्य से 2.7°C कम है। यह पिछले तेरह वर्षों में 5 दिसंबर की तारीख को दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। इससे पहले वर्ष 2012 में न्यूनतम तापमान 8.6°C था। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और सुबह के समय कोहरा पड़ सकता है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक