गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत वैश्विक रुझानों और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के कारण सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। सोने की कीमतें 3,040 रुपये बढ़कर ₹1,33,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। वहीं, चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और यह ₹5,800 की बड़ी छलांग लगाकर ₹1,77,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विज्ञापन
सोना पहुंचा सर्वकालिक उच्चस्तर के करीब
सोने की वर्तमान कीमत अब अपने सर्वकालिक उच्चस्तर ₹1,34,800 प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गई है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी के पीछे मजबूत वैश्विक रुझानों के साथ-साथ देश में चल रहे शादियों के सीजन के कारण ज्वेलरी की लगातार और मजबूत मांग है, जिससे कीमती धातुओं को सहारा मिला है। यह मांग बाजार को ऊपर ले जाने में एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो रही है।
कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व की उम्मीदें बनीं वजह
बाजार के जानकार निखिल रतन वैश्य के अनुसार, इस उछाल के पीछे मुख्य रूप से तीन बड़े कारक जिम्मेदार हैं। पहला, अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना। दूसरा, अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें। और तीसरा, बड़े बैंकों के अच्छे अनुमानों के कारण बाजार में खरीदारी को बढ़ावा मिलना। ये सभी कारक मिलकर कीमती धातुओं के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं।
चांदी में पांचवें दिन भी जारी रही तेजी
चांदी की कीमतों में तेजी लगातार पांचवें दिन जारी रही, जो बाजार की मजबूत भावना को दर्शाती है। चांदी की कीमतों में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से औद्योगिक मांग और सोने के साथ इसके सह-संबंध (correlation) से प्रेरित है। विश्लेषकों का अनुमान है कि जब तक डॉलर कमजोर रहता है और फेडरल रिजर्व की नीति में नरमी की उम्मीदें बनी रहती हैं, तब तक दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है।


