गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां, AI से हार्ट फेलियर की पहचान, जलभराव से मुक्ति, DDUGU का Nature Index में शीर्ष स्थान, विरासत गलियारे का निर्माण, ₹2 करोड़ का शोध अनुदान, और शहर की अन्य सभी बड़ी खबरें एक नजर में जानें।
एम्स और एमएमएमयूटी मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से करेंगे हार्ट फेलियर की समय पर पहचान: ICMR ने ₹2 करोड़ का अनुदान स्वीकृत किया
गोरखपुर: हार्ट फेलियर की समय पर पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने हेतु एक महत्वपूर्ण शोध परियोजना को मंजूरी मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस तीन वर्षीय परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। इस शोध में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर, AIIMS नई दिल्ली और IIT नई दिल्ली के विशेषज्ञ शामिल होंगे। परियोजना के तहत 1600 से 1800 मरीजों के स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण कर एक ऐसी तकनीक विकसित की जाएगी जो हृदय की विफलता के खतरे को पहले ही पहचान सकेगी।
गोरखपुर के चार वार्डों को जलभराव से मिलेगी राहत: ₹32.85 करोड़ के RCC नाला और पंपिंग स्टेशन को मंजूरी
गोरखपुर: गोरखपुर के चार वार्डों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत ₹32.85 करोड़ की लागत से रानीडीहा से लेकर सिक्टौर चौक तक सात किलोमीटर लंबा रेनफोर्स्ड सीमेंट कंक्रीट (RCC) नाला बनाया जाएगा। इसके साथ ही, 290 मिलियन लीटर प्रतिदिन (MLD) क्षमता का एक पंपिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा, जिससे इन वार्डों की लगभग 55 हजार की आबादी को जलभराव से राहत मिलेगी।
नेचर इंडेक्स रैंकिंग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में फिर हासिल किया शीर्ष स्थान
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) ने नेचर इंडेक्स रैंकिंग में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। विश्वविद्यालय ने लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पहला स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को 128वीं रैंक प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, फिजिकल साइंस श्रेणी में भी विश्वविद्यालय ने प्रदेश में शीर्ष स्थान बनाए रखा है।
विरासत गलियारा निर्माण: घंटाघर से पांडेयहाता तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पचास मकानों के हिस्सों पर चला बुलडोजर
गोरखपुर: विरासत गलियारे के निर्माण कार्य को गति देने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। घंटाघर से पांडेयहाता तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पचास मकानों के हिस्सों को बुलडोजर से तोड़ा गया। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन मकानों की रजिस्ट्री होने के बावजूद मालिकों ने प्रभावित हिस्सों को नहीं हटाया था, जिससे निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।


