गोरखपुर में आज की सभी प्रमुख खबरें, आपराधिक घटनाओं से लेकर छठ महापर्व की तैयारियों और शहर के आर्थिक विकास तक की विस्तृत जानकारी।
विज्ञापन
बाइक हटाने के मामूली विवाद में बहत्तर पर केस दर्ज
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद गांव में शुक्रवार रात बाइक हटाने को लेकर हुआ एक छोटा सा विवाद बड़े संघर्ष में बदल गया। दो टोलों के लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर बाईस नामजद और पचास से अधिक अज्ञात लोगों सहित कुल बहत्तर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है और गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है।
राजघाट: भूमाफिया का दुस्साहस, बुलडोजर से दीवार गिराकर की फायरिंग
राजघाट के मिर्जापुर मोहल्ले में रविवार सुबह लगभग चार बजे भूमाफियाओं ने एक संपत्ति पर कब्जा करने के इरादे से हमला कर दिया। पीड़ित तरुणीश कुमार देव ने बताया कि हमलावर अपने दस-पंद्रह साथियों के साथ बुलडोजर लेकर आए और उनकी पैतृक संपत्ति की बाउंड्री की दीवार गिरा दी। विरोध करने पर उन्होंने ईंट-पत्थर फेंकते हुए फायरिंग की, जिसमें पीड़ित बाल-बाल बच गए। आरोपी लोहे के एंगल और वेल्डिंग का सामान भी लूट ले गए। पीड़ित ने वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
किशोरियों से जुड़े अपराध: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
पुलिस ने किशोरियों के खिलाफ हुए अपराध के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। गुलरिहा थाना क्षेत्र से सोलह वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी युवराज ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरे मामले में, हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र की ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा को अगवा करने के आरोपी प्रिंस गोंड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
छह साल पुराने हमले में घायल व्यक्ति की मौत: हत्या की धारा जोड़ने की मांग
सहजनवां थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में वर्ष 2019 में हुए जानलेवा हमले में घायल तैंतालीस वर्षीय सुदर्शन की शनिवार रात मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण ही उनकी मृत्यु हुई है। इस मामले में पहले से ही डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। अब परिवार ने आरोपियों के खिलाफ केस में हत्या की धारा जोड़ने की मांग की है। सहजनवां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भटहट में छठ की खरीदारी के दौरान चोरी: एक महिला चोर गिरफ्तार
गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में रविवार को छठ पूजा की खरीदारी कर रही चार महिलाओं के साथ चोरी की घटनाएं हुईं। एक पीड़ित महिला, सविता चौधरी, ने हिम्मत दिखाते हुए एक महिला चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई आरोपी महिला बिहार की रहने वाली है और उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट: नौ लोगों पर मामला दर्ज
सहजनवां थाना क्षेत्र के जोन्हियां में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित सरस्वती देवी ने तहरीर में बताया कि विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों ने उनका रास्ता रोककर रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुन्ना साहनी हत्याकांड: पुलिस जांच के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम की
बांसगांव थाना क्षेत्र के गोड़सरी गांव में जूस विक्रेता मुन्ना साहनी की हत्या के ग्यारह दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने और पुलिस द्वारा पांच युवकों को हिरासत में लेने से नाराज ग्रामीणों ने कौड़ीराम-बांसगांव मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर निर्दोषों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सीओ बांसगांव के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांच में से तीन युवकों को छोड़ दिया है।
चिलुआताल में दो बाइकों की टक्कर: तीन घायल, एक की हालत गंभीर
चिलुआताल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के सप्टहिया गांव में रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। सोनबरसा निवासी जितेंद्र उर्फ गोली गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
देवरिया में लेखपाल पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप
देवरिया जिले के बनकटा क्षेत्र में एक लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। भठवा पांडे निवासी विजय कुमार तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके चक मार्ग से अतिक्रमण हटाने के एवज में लेखपाल ने उनसे रिश्वत की मांग की। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
छठ महापर्व: घाट सजे, रोशनी से जगमग हुए
छठ महापर्व के लिए गोरखपुर नगर निगम द्वारा शहर के लगभग चार सौ पूजा स्थलों और घाटों को सजाने का काम पूरा हो चुका है। गुरु गोरक्षघाट, रामघाट, गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर और रामगढ़ताल जैसे प्रमुख घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और अस्थायी शौचालयों का प्रबंध किया गया है। मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने रविवार को कई घाटों का निरीक्षण किया।
छठ पूजा: ड्रोन और एनडीआरएफ की निगरानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के तीन सौ इक्यानबे घाटों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ की टीमों को रामघाट सहित छह प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। प्रमुख घाटों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, जबकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं।
‘खरना’ के साथ शुरू हुआ छत्तीस घंटे का निर्जल व्रत
छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने गोरखपुर में ‘खरना’ की रस्म पूरी की। दिन भर के उपवास के बाद शाम को गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छत्तीस घंटे का कठिन निर्जल व्रत शुरू हो गया। व्रती महिलाएं सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को और मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी।
सड़क हादसे में महिला की मौत: पांच लाख में समझौता, परिजनों ने प्रदर्शन टाला
हरपुर बुदहट में सड़क हादसे में पैंसठ वर्षीय सावित्री देवी की मौत के बाद रविवार को परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने की कोशिश की। बाद में, मृतक के बेटे और आरोपी राइस मिल संचालक के बीच पांच लाख रुपये में समझौता हो गया, जिसके बाद परिवार ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
छठ की भीड़ में खोए तीन बच्चे सुरक्षित परिवारों तक पहुंचे
छठ की खरीदारी के दौरान गोरखपुर की उमड़ी भीड़ में धर्मशाला बाजार, रामगढ़ताल और बड़हलगंज में तीन बच्चे अपने परिवारों से बिछड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की सक्रियता से तीनों बच्चों को कुछ ही देर में सुरक्षित खोजकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
गोर्रा नदी में डूबे किशोर का शव मिला
झंगहा क्षेत्र में शनिवार को नाव पलटने से गोर्रा नदी में डूबे सत्रह वर्षीय कृष्ण कुमार चतुर्वेदी का शव रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। कृष्ण वडोदरा की एक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था। पुलिस ने आरोपी नाविक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश की संभावना
गोरखपुर मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है।
छठ पर्व पर देर रात तक गुलजार रहे बाजार: फलों के दाम आसमान पर
छठ पर्व की खरीदारी के लिए रविवार को गोरखपुर के बाजारों में देर रात तक चहल-पहल बनी रही। धर्मशाला से लेकर असुरन तक सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों पर भारी भीड़ के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। पूजा में उपयोग होने वाले फलों की मांग बढ़ने से उनके दामों में भारी उछाल देखा गया।
त्योहारी भीड़ का असर: बसों में जगह नहीं, ऑटो चालकों ने वसूला दोगुना किराया
छठ पर्व के कारण घर लौट रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली ट्रेनों और बसों में अत्यधिक भीड़ रही। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए ऑटो चालकों ने मनमाना किराया वसूला। रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट खराब होने से भी यात्रियों को असुविधा हुई।
पेप्सिको और कोका कोला के बाद अब कैंपा कोला की फैक्टरी लगेगी
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) एक नए औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। पेप्सिको और कोका कोला के बाद अब रिलायंस समूह भी यहां अपने पेय ब्रांड कैंपा कोला की फैक्टरी स्थापित करने जा रहा है। समूह ने इसके लिए पचास एकड़ जमीन की मांग की है और लगभग तीन सौ करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
सीएम ग्रिड योजना: लगभग सत्तर करोड़ से स्मार्ट बनेंगी तीन सड़कें
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (CM GRID) के तीसरे चरण में गोरखपुर शहर की तीन प्रमुख सड़कों—गणेश चौराहा से हरिओमनगर तिराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज रोड, और गोलघर कचहरी चौक से बेतियाहाता—का कायाकल्प किया जाएगा, जिस पर लगभग $70.30$ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन सड़कों पर एलईडी लाइट, फुटपाथ और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी।
पारदर्शिता बढ़ाने की पहल: गोरखपुर नगर निगम होगा पेपरलेस
गोरखपुर नगर निगम ने अपनी कार्यप्रणाली को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस व्यवस्था के तहत सभी फाइलें ऑनलाइन तैयार और प्रोसेस की जाएंगी। इस प्रणाली को सुचारू रूप से लागू करने के लिए एक सौ दस अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल सिग्नेचर भी जारी किए जा चुके हैं।
डीडीयू: संविदा शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा अब नौ नवंबर को
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा, जो पहले दो नवंबर को प्रस्तावित थी, अब नौ नवंबर को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के कारण यह निर्णय लिया गया है।
मंडलीय एथलेटिक्स में गौतम और प्रतिज्ञा ने आठ सौ मीटर दौड़ जीती
गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय 69वीं माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग की आठ सौ मीटर दौड़ में गोरखपुर के गौतम और बालिका वर्ग में गोरखपुर की ही प्रतिज्ञा पन्ना ने बाजी मारी।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने जारी की गोल्ड मेडलिस्ट की अंतिम सूची
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु ने दस नवंबर को होने वाले अपने नौवें दीक्षांत समारोह के लिए गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहेंगी।


