सिटी सेंटर

यूपी में सीएम योगी ने रचा इतिहास, गोरखपुर में नए डीएम की तैनाती, रामगढ़ ताल में बंबू रेस्टोरेंट का प्लान

गो गोरखपुर सिटी न्यूज़

Last Updated on July 29, 2025 12:16 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हुआ यूपी के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड। गोरखपुर को मिले नये जिलाधिकारी, मौजूदा डीएम कृष्णा करुणेश का तबादला। रामगढ़ ताल में बंबू रेस्टोरेंट और जीडीए की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई। सरयू नदी में बाढ़ का खतरा…जानें सभी प्रमुख खबरें

गोरखपुर: सोमवार का दिन उत्तर प्रदेश और विशेषकर गोरखपुर के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से भरा रहा। जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं गोरखपुर में नए जिलाधिकारी की नियुक्ति हुई और शहर के विकास से जुड़ी कई घोषणाएं भी सामने आईं।

योगी आदित्यनाथ बने यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सोमवार को एक नया इतिहास रचा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो मुख्यमंत्री पद पर आठ वर्ष और 127 दिन तक आसीन रहे थे। योगी आदित्यनाथ अब तक आठ वर्ष, चार माह और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

आईएएस अधिकारियों का तबादला, गोरखपुर को मिले नए डीएम: प्रदेश सरकार ने देर रात 23 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में गोरखपुर सहित 10 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। दीपक मीणा को गोरखपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि कृष्णा करुणेश को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है।

गोरखपुर के विकास को नई दिशा: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने और अवैध निर्माणों पर लगाम कसने के लिए सक्रिय है।

  • रामगढ़ ताल में बंबू रेस्टोरेंट: असम और केरल जैसे राज्यों की तर्ज पर अब रामगढ़ ताल में भी पर्यटकों को बंबू रेस्टोरेंट का आनंद मिलेगा। जीडीए ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह योजना बनाई है। क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के बाद यह ताल में खानपान का एक नया और आकर्षक ठिकाना बनेगा। इसके लिए मछलियों की बिक्री वाले स्थान को तय किया गया है।
  • अवैध निर्माणों पर जीडीए का शिकंजा: ले-आउट स्वीकृत कराए बिना प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ जीडीए अब सख्त कार्रवाई के मूड में है। सोमवार को जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 ऐसी कॉलोनियों में हुए निर्माण को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया। जोन एक, दो, तीन व चार में बिना ले-आउट वाली 153 कॉलोनियों को ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किया गया था, जिनमें से 83 को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। शेष 70 में से एक सप्ताह में 13 कॉलोनियों को ध्वस्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।

सरयू नदी का बढ़ता जलस्तर, बाढ़ का खतरा: सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सीमावर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जलस्तर बढ़ने के कारण बड़हलगंज के मुक्तिपथ पर शवदाह के लिए बनाए गए 30 प्लेटफार्म डूब गए हैं। ऐसे में ऊंचाई पर बने 9 प्लेटफार्म पर दाह संस्कार किया जा रहा है। दर्जन भर गांवों की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।

शिक्षा जगत से अपडेट:

  • इग्नू प्रवेश तिथि विस्तारित: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर स्थित अध्ययन केंद्र पर 88 से अधिक पाठ्यक्रमों की मान्यता है। विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी का चयन करके अध्ययन केंद्र सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर को चुन सकते हैं।
  • दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में प्रवेश सूची जारी: दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज, गोरखपुर के बी.ए. एवं बी.सी.ए. की प्रथम वर्ष की चतुर्थ प्रवेश सूची तथा बी.एससी. (गणित) एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की तृतीय प्रवेश सूची महाविद्यालय के सूचनापट एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। प्रवेश मेरिट के अनुसार 29 एवं 30 जुलाई, 2025 को होंगे।

लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू: यूपीडा ने लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू करने की तिथि घोषित कर दी है। पहली अगस्त से लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू हो जाएगी। यूपीडा ने दरें भी घोषित कर दी हैं। कांवड़ यात्रा और डायवर्जन लागू होने के कारण टोल कलेक्शन देर से शुरू किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में औचक निरीक्षण और कार्रवाई: बीते दिनों हुए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। ऐसे सभी लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी प्रमुख चिकित्सा इकाइयों पर औचक निरीक्षण जारी रखें और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दिन किसी कर्मचारी को ‘डे ऑफ’ नहीं दिया जा सकता है।

अपराध और घटनाएं:

  • वॉलीबॉल खिलाड़ी की आत्महत्या: गुलरिहा इलाके के संगम चौराहा स्थित शिवपुर सहवाजगंज में किराए के कमरे में रह रहे कुशीनगर के वॉलीबॉल खिलाड़ी आदर्श (18) ने रविवार रात कमरे में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह उनकी बहन ने कमरे में चादर से झूलता हुआ शव देखा।
  • देवरिया में रिटायर्ड सैनिक की हत्या: देवरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार दोपहर सेना के एक रिटायर्ड जवान रामदयाल (70) की पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि रामआशीष सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर पूर्वोत्तर रेलवे समाचार सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…