Gorakhpur: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क की स्थापना की है. 24 फरवरी से शुरू हो रही इन परीक्षाओं में विषयों से संबंधित या किसी भी प्रकार की मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए यह हेल्प डेस्क छात्रों के लिए मददगार साबित होगी. परीक्षार्थी टोल फ्री नंबर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
छात्र विषय विशेषज्ञों या मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए बोर्ड के टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ मनोविज्ञानशाला के दो काउंसलर भी छात्रों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. यदि किसी विशेषज्ञ के उपलब्ध न होने की स्थिति में, संबंधित परीक्षार्थी को बाद में फोन करके उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा. यह हेल्प डेस्क परीक्षा की समाप्ति तक, यानी 12 मार्च तक कार्यरत रहेगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
पांच वीसी ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर, पूर्वांचल में बदलने जा रहा शिक्षा का भविष्य
पूर्वांचल के पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति डीडीयू में करेंगे मंथन
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
गोरखपुर और आसपास की आज की प्रमुख खबरें: बस एक मिनट में
दशहरा-दिवाली में खूब बिके मिलावटी सामान, देखें आपके किचन तक क्या पहुंचा
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply