![उमेश श्रीवास्तव को दुबई में मिला 'अग्रणी पुरस्कार-24'](https://gogorakhpur.com/wp-content/uploads/2024/12/umesh-srivastava-gets-award-in-dubai.webp)
Gorakhpur: कैंपियरगंज निवासी उमेश श्रीवास्तव को 18 दिसंबर को दुबई में आयोजित सीईओ मीट पुरस्कार समारोह में “वर्ष 2024 का अग्रणी पुरस्कार” प्रदान किया गया.
दुबई में क्लब गाला डिनर के वार्षिक समारोह के दौरान आयोजित एक चयन प्रक्रिया में, उमेश श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीईओ तारेक सारा जोगेन सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. उमेश श्रीवास्तव दुबई में 14 वर्षों से गोल्डन धातु कंपनी में सीईओ और निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और अपनी क्षमता और नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं.
यह पुरस्कार हर साल सिर्फ एक व्यक्ति को दिया जाता है. उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है और यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर डॉ नीरज श्रीवास्तव, योगेश कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा शरण श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रवीण बरनवाल समेत क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.