Gorakhpur: गोरखपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब वे अपने सफर पर 10 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं. गोरखपुर में 500 वन यूपी वन कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके उपयोग से यात्रियों को किराए में यह विशेष छूट मिलेगी.
500 नए कार्ड मिले: इलेक्ट्रिक बस से नियमित यात्रा करने वाले यात्री लंबे समय से इस कार्ड की मांग कर रहे थे. पिछले वर्ष के कार्ड समाप्त होने के बाद, इस वर्ष यात्रियों की मांग को देखते हुए चार दिन पहले 500 नए कार्ड बस कंडक्टरों को दिए गए हैं, जिन्हें यात्री प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे होगा रिचार्ज: वन यूपी वन कार्ड, जो दिखने में एटीएम कार्ड जैसा है, पिछले साल भी लगभग 500 की संख्या में जारी किए गए थे. इस कार्ड को न्यूनतम 100 रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है. रिचार्ज की प्रक्रिया भी बेहद आसान है; इसे यात्री बस कंडक्टर से या फिर नगर विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर कार्ड का नंबर डालकर रिचार्ज कर सकते हैं.
आधार और मोबाइल नंबर जरूरी: यात्री बस कंडक्टर से अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर देकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. भुगतान की प्रक्रिया भी बेहद सरल है; कंडक्टर के टिकट निकालने वाली मशीन पर कार्ड को टच करते ही भुगतान हो जाएगा.
मुफ्त मिल रहा कार्ड: इलेक्ट्रिक बस डिपो के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने बताया कि यह प्रीपेड कार्ड बस कंडक्टर के पास से मुफ्त में मिल रहा है. कंडक्टर यात्री के आधार नंबर या फोन नंबर से कार्ड को जोड़कर उसे आवंटित कर देंगे. एक बार रिचार्ज हो जाने के बाद, कार्ड का उपयोग यात्रा के लिए किया जा सकता है और हर यात्रा पर 10% की छूट का लाभ उठाया जा सकता है.