अच्छी खबर एडिटर्स पिक सिटी प्वाइंट

नये साल में नौका विहार तक पहुंचने के लिए दो नई सड़कें

नये साल में नौका विहार तक पहुंचने के लिए दो नई सड़कें
नये साल में नौका विहार तक पहुंचने के लिए दो नई सड़कें

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के विकास में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. रामगढ़ताल इलाके में स्थित नौका विहार को देवरिया बाईपास सड़क से जोड़ने वाली दो फोरलेन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इन सड़कों की कुल लंबाई 2.5 किलोमीटर है और इन पर लाइटें तथा पौधे लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जल्द ही इन सड़कों का लोकार्पण कराने की तैयारी में जुटा हुआ है और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री द्वारा इनका लोकार्पण किया जाएगा. यह विकास कार्य नए साल पर गोरखपुर की जनता के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा.

रामगढ़ताल क्षेत्र का होगा कायाकल्प: इन दो फोरलेन सड़कों के निर्माण से रामगढ़ताल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. नौका विहार आने वाले पर्यटकों को अब देवरिया बाईपास तक पहुंचने में आसानी होगी. फोरलेन सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. इस विकास कार्य से रामगढ़ताल क्षेत्र के आसपास के इलाकों का भी विकास होगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

नये साल में शहर को मिलेंगी कई और सड़कें: गोरखनगरी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. पुरानी सड़कों की दशा सुधारी जा रही है. अलग अलग एजेंसियां कई इलाकों में सड़क, फ्लाईओवर के काम को पूरा करने में जुटी हुई हैं. साल 2025 में शहरवासियों को कई और सड़कें मिलेंगी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
सिटी प्वाइंट

226 जंगली जानवरों से कीजिए सीधी मुलाकात, जानिए उनका हालचाल

Gorakhpur: अशफ़ाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान 121.342 एकड़ में फैला है और यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा ज़ू है.
Go Gorakhpur News
सिटी प्वाइंट

क्विज 1: गोरखपुर में यह कौनसी जगह है, पहचानते हैं आप?

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के बारे में आप कितना जानते हैं? शहर की हर गली, मुहल्ले को आप कितना पहचानते हैं?