We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

गो मौसम सिटी सेंटर

पूर्वांचल में कल दस्तक दे सकता है ‘दाना’, होगी बारिश

पूर्वांचल में कल दस्तक दे सकता है दाना, होगी बारिश
पूर्वांचल में कल दस्तक दे सकता है दाना, होगी बारिश

Tropical Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार ‘दाना’ की वजह से यूपी में 24 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. इस चक्रवात का मुख्य असर वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, भदोही (संत रविदास नगर), चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज समेत पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में दिख सकता है.

उत्तर प्रदेश में बारिश की एंट्री दोबारा हो सकती है, जिससे ठंड में भी इजाफा होगा. फिलहाल, प्रदेश के अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान सुबह और रात में गिर जाता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गत रविवार को दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवात बना है. यह चक्रवात मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि यह 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप ले सकता है. यह तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा तट को पार कर पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है. इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसको लेकर बंगाल के तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…