Skip to content
सिटी सेंटर प्रशासन

पहले खरीदना होगा सिलिंडर फिर खाते में आएगी सब्सिडी

पहले खरीदना होगा सिलिंडर फिर खाते में आएगी सब्सिडी
पहले खरीदना होगा सिलिंडर फिर खाते में आएगी सब्सिडी

Gorakhpur: प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिले के 2,82,764 पात्र उज्जवला लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत लाभार्थी को पहले गैस सिलेंडर खरीदना होगा और उसके बाद आधार आधारित नगद अंतरण के माध्यम से तेल कंपनियां उनके बैंक खाते में सब्सिडी राशि भेजेंगी.

जिला पूर्ति अधिकारी रमेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही 14.2 किग्रा का एक निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे. उज्ज्वला योजना के तहत जारी डीबीसी पर यह लाभ नहीं मिलेगा.

वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह ने मीडिया को बताया कि योजना के संचालन के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी. सदस्य के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक मान विज्ञान, तेल कंपनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त उपजिलाधिकारी व लीड बैंक मैनेजर शामिल होंगे. जिला पूर्ति अधिकारी सदस्य संयोजक होंगे.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन