गोरखपुर: दोस्तों ने रची खूनी साजिश, युवक की हत्या कर 40 KM दूर महराजगंज में फेंका सिर और धड़
गोरखपुर हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रुपये के लेनदेन के विवाद में दोस्तों ने ही युवक को अगवा कर कुल्हाड़ी से गला काटा। महराजगंज नहर किनारे से मिला सिर और धड़। दो दोस्त हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी।













