DDU में बड़ा बदलाव: इंजीनियरिंग संकाय को मिला नया ‘बहु-विषयी’ और ‘आधुनिक’ स्वरूप, फार्मेसी संस्थान पहली बार शामिल
DDU गोरखपुर में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय को नया ‘बहु-विषयी’ और ‘आधुनिक’ स्वरूप मिला है। इस संशोधन से विभागों की संख्या 4 से बढ़कर 12 हो गई है, जिसमें इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी को पहली बार शामिल किया गया है। जानें DDU गोरखपुर इंजीनियरिंग संकाय के पुनर्गठन और नई बोर्ड ऑफ फैकल्टी संरचना के बारे में, जो रोजगारपरक शिक्षण को बढ़ावा देगी।
