AIIMS गोरखपुर में MBBS 2025 बैच का उद्घाटन, छात्रों ने ली मानवता की सेवा की शपथ
AIIMS Gorakhpur में MBBS 2025 बैच के लिए भव्य उद्घाटन और व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। विंग कमांडर डॉ. शबरीन सुल्ताना ने छात्रों को सच्चे ‘हीलर’ बनने और मानवता की सेवा को सर्वोच्च ध्येय मानने का संदेश दिया। जानें समारोह की मुख्य बातें और शपथ।