गोरखपुर: AC क्लासरूम के नाम पर ₹1.5 लाख की वसूली, विरोध कर रहे छात्रों पर गिरा शीशा, 4 घायल
गोरखपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) कॉलेज में AC क्लासरूम के नाम पर ₹1.5 लाख अतिरिक्त वसूलने के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसी दौरान कॉलेज की छत से भारी शीशा गिरने से 4 छात्र घायल हो गए, जिनमें विजय गुप्ता की हालत गंभीर है। जानें छात्रों के आरोप और कॉलेज डायरेक्टर का पक्ष।


