नौका विहार रोड पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर स्कॉर्पियो से भिड़ी, युवक की मौत
नौका विहार पर शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार Swift Dzire कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में Scorpio से टकरा गई। इस हादसे में रूस्तमपुर निवासी समीर शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। सीट बेल्ट न लगाने से एयरबैग नहीं खुला। जानिए हादसे की पूरी जानकारी और घायलों का हाल।