ट्यूशन से बचने के लिए 10 साल का बच्चा घर में हुआ ‘लापता’, खोजी कुत्ता ‘टोनी’ ने ढूंढ निकाला
गोरखपुर में ट्यूशन से बचने के लिए 10 साल का कक्षा चार का बच्चा लक्ष्य प्रताप सिंह घर में ही छिप गया। अपहरण के शक में पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन खोजी कुत्ता ‘टोनी’ ने उसे पलभर में ढूंढ निकाला। जानें पूरा नाटकीय ड्रामा।