हेल्थ

सावधान! आपका ‘नॉर्मल’ सिरदर्द भी हो सकता है बड़ी बीमारी का संकेत, एम्स विशेषज्ञ ने बताए चौंकाने वाले कारण

सावधान! आपका 'नॉर्मल' सिरदर्द भी हो सकता है बड़ी बीमारी का संकेत, एम्स विशेषज्ञ ने बताए चौंकाने वाले कारण

गोरखपुर: आज के दौर में सिरदर्द के कारण और निदान को अक्सर लोग सामान्य मानकर मेडिकल स्टोर से दवा खा लेते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यह दर्द कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। गोरखपुर एम्स के नाक, कान व गला रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अश्वनी कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया है कि सिरदर्द के कई चौंकाने वाले कारण हो सकते हैं, जिनमें नाक की हड्डी का टेढ़ा होना, ज्यादा भूख लगना, यहां तक कि अत्यधिक भावुक हो जाना भी शामिल है। उन्होंने आगाह किया कि यदि सिरदर्द अचानक या लंबे समय से धीरे-धीरे बढ़ रहा है, तो तत्काल कारण जानना और सचेत होना बहुत जरूरी है।

एम्स के सीएमई में उजागर हुए सिरदर्द के अनसुने कारण

एम्स के नाक, कान व गला रोग विभाग की ओर से सिर दर्द के बहु विषयक निदान के लिए एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम (सीएमई) आयोजित किया गया। ‘संक्षेप में सिरदर्द: साइनस से सिनैप्स तक’ विषय पर आयोजित इस सीएमई को संबोधित करते हुए डॉ. अश्वनी कुमार चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग सिरदर्द होने पर बिना कारण जाने ही दवा ले लेते हैं, जिससे दर्द तो ठीक हो जाता है, लेकिन मूल समस्या जस की तस बनी रहती है।

गंभीर रोग और शारीरिक समस्याएं भी बनती हैं सिरदर्द का कारण

डॉ. अश्वनी कुमार चौधरी के अनुसार, सिरदर्द के पीछे कई गंभीर शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर भी लगातार सिर में दर्द हो सकता है। इसके अलावा, कुछ लोगों को ज्यादा भूख लगने पर सिरदर्द शुरू हो जाता है। उन्होंने कुछ और महत्वपूर्ण कारण भी गिनाए:

  • कुछ विशेष सुगंध से एलर्जी।
  • ज्यादा भावुक होने पर।
  • आंख की दृष्टि में दिक्कत या नेत्र संबंधी समस्या।
  • दिमाग में ट्यूमर (Brain Tumor) होना।
  • उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure)।
  • कई तरह की मानसिक समस्याएं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सभी स्थितियों में सिरदर्द के कारण और निदान को सही से समझना सटीक उपचार के लिए बहुत आवश्यक है।

कब हों सचेत? एम्स की कार्यकारी निदेशक ने दी महत्वपूर्ण राय

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. विभा दत्ता ने इस अवसर पर कहा कि सिर दर्द के कारणों को समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे सटीक उपचार संभव हो पाता है। उन्होंने सीएमई के आयोजन को चिकित्सकों व चिकित्सा छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। वहीं, डॉ. अश्वनी कुमार चौधरी ने आगाह करते हुए कहा कि हमें यह समझना होगा कि सिरदर्द अचानक हुआ है या लंबे समय से धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यदि सिर दर्द लंबे समय से धीरे-धीरे बढ़ रहा है तो यह चिंता का विषय है और इसमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

सिरदर्द के 7 बड़े कारण

कारण संख्यासिरदर्द का कारण (एम्स विशेषज्ञ के अनुसार)
1नाक की हड्डी का टेढ़ा होना
2ज्यादा भूख लगना
3कुछ विशेष सुगंध से एलर्जी
4अत्यधिक भावुक होना
5आंख की दृष्टि में दिक्कत (विजन प्रॉब्लम)
6दिमाग में ट्यूमर (Brain Tumor)
7उच्च रक्तचाप (High BP) और मानसिक समस्याएं

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक