Gorakhpur: समाज कल्याण विभाग ने गरीब परिवारों के लिए शादी अनुदान योजना फिर से शुरू कर दी है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक जन-सुविधा केंद्रों, साइबर कैफे या विभागीय वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के आवेदकों को तहसील द्वारा जारी ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र क्रमांक देना होगा.
शादी के समय लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन शादी की तारीख से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक किया जा सकता है.