एडिटर्स पिक

गजब! एक दिन में बनेगी 1 लाख 33 हजार अपार आईडी

गजब! एक दिन में बनेगी 1 लाख 33 हजार अपार आईडी

Gorakhpur: गोरखपुर में यू-डायस के तहत आने वाले विद्यालयों के बच्चों की अपार आईडी बनाने की रफ्तार ने अंतिम तिथि को पीछे छोड़ दिया. एक लाख से अधिक बच्चों की अपार आईडी समय पर नहीं बन पाई. इस काम में लापरवाही बरतने पर 16 खंड शिक्षाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

गोरखपुर में बेसिक शिक्षा विभाग का हाल यह है कि 16 विभागों में अपार आईडी बनाने की रफ्तार बेहद धीमी है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक में गोरखपुर की इस खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए. बीएसए ने सभी 16 बीईओ को बुधवार तक शत प्रतिशत अपार आईडी का काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अपार आईडी का काम बुधवार तक न होने पर कार्यवाही की जाएगी.

लटकी 1 लाख 33 हजार बच्चों की आईडी: बच्चों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि पर नजर रखने के लिए बनाई जा रही अपार आईडी के काम में तेजी लाने के लिए महानिदेशक खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके बावजूद 16 ब्लॉकों के 175349 बच्चों में से 133692 बच्चों की अपार आईडी अभी तक नहीं बन पाई है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन