Gorakhpur: बस्ती जिले में बेतिया राज की 6.21 एकड़ ज़मीन होने का दावा बिहार के राजस्व पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने किया है. उनके मुताबिक यह ज़मीन सदर क्षेत्र के दुबौली और कटया गांव में है. गुप्ता ने मंगलवार को बस्ती के जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज़मीन की पैमाइश कराने का अनुरोध किया.
बिहार सरकार बेतिया राज की ज़मीनों को वापस लेने की कोशिश कर रही है. गुप्ता के अनुसार गोरखपुर के बेतियाहाता में करीब 51 एकड़, महराजगंज में 7.34 एकड़ और कुशीनगर में 61 एकड़ ज़मीन बेतिया राज की है. गोरखपुर में इस ज़मीन पर सरकारी भवन, स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थल बने हैं, जबकि महराजगंज और कुशीनगर में ज़्यादातर ज़मीन पर खेती और मकान पाए गए हैं.
बिहार सरकार की ओर से बेतिया राज की संपत्ति के अधिग्रहण को लेकर बिहार विधानमंडल में विधेयक पास होने और गजट प्रकाशन के बाद तैयार की जा रही नियमावली का भी इंतजार किया जा रहा है.
बद्री प्रसाद गुप्ता के अनुसार उम्मीद है कि अगले माह तक नियमावली आ जाएगी. इसके बाद बेतिया राज की संपत्ति पर हुए कब्जे को लेकर कार्रवाई की तस्वीर साफ हो जाएगी. तब तक के लिए उनकी टीम गोरखपुर में पैमाइश करने के साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि बेतिया राज की संपत्ति पर कोई नया निर्माण न हो.