
Gorakhpur: राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित हुए हैं. डॉ. अग्रवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉ. अग्रवाल केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्थाई कमेटी के चेयरमैन व संयुक्त संसदीय समिति वक्फ अधिनियम के सदस्य के साथ कई केंद्रीय मंत्रालयों के सलाहकार समिति के सदस्य रहे हैं.